11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहलाने की थी नक्सली तैयारी आंती में मिले छह सिलिंडर बम

कोंच : गया जिले के आंती थाना क्षेत्र स्थित विश्वनाथपुर गांव में एक खाली पड़े मकान में छापेमारी के दौरान आंती थाने की पुलिस व कोबरा बटालियन के जवानों को बोरे में बंद छह आइइडी सिलिंडर बम और भारी मात्रा में विस्फोटक मिले. पता चला है कि सभी शक्तिशाली बमों व विस्फोटक से बड़ी घटना […]

कोंच : गया जिले के आंती थाना क्षेत्र स्थित विश्वनाथपुर गांव में एक खाली पड़े मकान में छापेमारी के दौरान आंती थाने की पुलिस व कोबरा बटालियन के जवानों को बोरे में बंद छह आइइडी सिलिंडर बम और भारी मात्रा में विस्फोटक मिले.
पता चला है कि सभी शक्तिशाली बमों व विस्फोटक से बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस व लोगों को दहलाने की तैयारी नक्सलियों ने कर रखी थी, लेकिन समय पर मिली सूचना व सुरक्षाबलों की तत्परता ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया. इससे आसपास के लोगों में खौफ का माहौल है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने गड्ढे खोद कर सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया.
थानाध्यक्ष रजनीश प्रकाश पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली विस्फोटक के साथ विश्वनाथपुर गांव में छिपे हैं. इसके बाद कोबरा बटालियन व पुलिसकर्मियों की एक टीम बनायी गयी और जवानों ने पूरे गांव की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की. इसके बाद गांव के ही मोहम्मद शहाबुद्दीन के मकान से छह सिलिंडर बम सहित अन्य विस्फोटक बरामद किये गये. बाद में बम निराेधक दस्ते ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया. पता चला है कि यह घर मोहम्मद शहाबुद्दीन का है. उनकी मौत हो चुकी है. उनका परिवार विगत कई वर्षों से बाहर रह रहा है. उनका घर लंबे समय से बंद था.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो सिलिंडर बमों का इस्तेमाल नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए करनेवाले थे. थानाध्यक्ष के मुताबिक, इस मकान में कुछ लोग किराये पर रह रहे थे.
उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हो सकता है कि इसमें स्थानीय लोगों की भी भूमिका हो. इधर, पुलिस को यह जानकारी मिली कि शहाबुद्दीन अंसारी के घर की चाबी शबनम खातून नामक एक महिला के पास थी. शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पर, महिला ने चाबी होने से इनकार किया और पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें