गया : बिहार के गया में आज सुरक्षाबलों ने एक बंद पड़े मकान से छह सिलेंडर आईईडी बम बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर आंती के विश्वनाथपुर में पुलिस और कोबरा बटालियन की टीम ने बंद पड़े खंडहरनुमा घर में सर्चअभियान के दौरान छह सिलेंडर आईईडी बम को जब्त कर लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नक्सलियों द्वारा यह बम यहां छुपाकर रखे गये थे जिसे आस-पास के इलाके मेंप्लांट करने की योजना थी.हालांकि समय रहते सुरक्षाबलों ने उनकी योजना के विफल कर दिया.