गया:गया कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के नये भवन के प्रथम तल्ले पर नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन करने पहुंचे विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि समाज में वकीलों की भूमिका जिम्मेवारियों से भरी है. वकीलों को बुद्धिजीवी वर्ग की श्रेणी में माना जाता है. इस कारण अधिवक्ता अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें.
सभापति ने इस दौरान अधिवक्ताओं को कहा कि कोर्ट परिसर में वकीलों व मुवक्किलों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ ही सुविधा भी मौजूद होनी चाहिए. इसमें पेयजल व पंखे आदि की चर्चा उन्होंने की. उन्होंने गया की गरमी का हवाला देते हुए कहा कि हॉल में कम से कम 10 एसी लगने चाहिए. इसके लिए उन्होंने कहा कि गया बार एसोसिएशन एसी लगाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर उन्हें सौंपे व उसके लिए अपने फंड से वह पांच लाख व ज्यादा की लागत होने पर अन्य फंडों से सहयोग किया जायेगा. उन्होंने एसी व पंखों के लिए जेनेरेटर लगाने की भी बात कही.
समारोह को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि उद्घाटन के बहाने ही सही उन्हें अधिवक्ताओं से रू-ब-रू होने का अवसर मिला. उल्लेखनीय है कि सभापति ने अपने फंड से 2009-10 में हॉल बनाने के लिए पांच लाख 53 हजार रुपये की योजना की स्वीकृति दी थी. उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने परिसदन भवन में मीडिया से भी वार्ता की व पिछले दिनों परिषद के निवेदन समिति की बैठक में जिले के वरीय अधिकारियों के शामिल नहीं के मामले को गंभीरता से लिया व इसकी चर्चा सदन में करने की बात कही. उन्होंने कहा कि निवेदन समिति मिनी सदन होती है और इसमें अधिकारियों के शामिल नहीं होने की शिकायत की जायेगी. इससे पहले सभापति ने नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन किया व गया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश, सचिव मुरारी कुमार हिमांशु, कुंवर प्रसाद सिन्हा, इंदु सहाय, संजय कुमार सिंह, ललित कुमार गुप्ता, अभय कुमार सिंह, एस राजेश आनंद, मुकेश कुमार, वरीय अधिवक्ता मसूद मंजर व अन्य सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे. सभापति को पीपी एसडीएन सिंह ने विष्णु चरण भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कौशल किशोर ने किया.