Advertisement
शिवम क्लासेस के 34 बच्चों ने जेइइ में मारी बाजी
गया: शिवम क्लासेस के 132 बच्चों में से 34 ने जेइइ परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस 34 में से 31 गया शहर के हैं और बाकी तीन का शिवम के पटना ब्रांच से ताल्लुक है. इनमें से एक लड़की ने जेनरल कैटेगरी में बाजी मारी है. इस उपलब्धि पर शिवम प्रबंधन गौरवान्वित महसूस […]
गया: शिवम क्लासेस के 132 बच्चों में से 34 ने जेइइ परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस 34 में से 31 गया शहर के हैं और बाकी तीन का शिवम के पटना ब्रांच से ताल्लुक है. इनमें से एक लड़की ने जेनरल कैटेगरी में बाजी मारी है. इस उपलब्धि पर शिवम प्रबंधन गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उसका दावा है कि इतनी बड़ी संख्या में किसी और कोचिंग संस्थान ने सफलता हासिल नहीं की है. शिवम क्लासेस के प्रबंधन ने बताया कि सफल होने वाले छात्र सोमवार को पुरस्कृत किये गये.
वहीं, दूसरी ओर चाणक्या इंजीनियरिंग क्लासेस के सात छात्रों ने सफलता हासिल की है. इसके अलावा सिढ़ियाघाट निवासी प्रभात कुमार के बेटा जितेंद्र कुमार व लखीबाग निवासी सत्यनारायण सिंह के बेटा सिद्धार्थ सुमन ने जेइइ में सफलता हासिल की है.
आइआइटी में सफल स्टूडेंट्स : राहुल कुमार, दीर्घांशु, श्रुति शर्मा, सुमित, सर्वजीत सिंह, अजीत कुमार, तनवीर करीमी, प्रशांत कुमार, शुभम कुमार, नीलकंठ, वारिस रजा, एेश्वर्य, योगेश कुमार, कन्हैया, पल्लवी रानी, विवेक आनंद मिश्रा, अमन कुमार, रोहित कुमार, सिद्धार्थ राज, प्रनीत शंकर, विकास कुमार, राहुल कुमार, राम प्रताप, इमरान अहमद, हेमंत, सौरभ कुमार, बुद्धदेव व राहुल कुमार.
चाणक्या के सफल स्टूडेंट्स : राजीव कुमार, स्कंद शर्मा, प्रभात रंजन, दिव्य अभिषेक, श्रुति शर्मा, सुमित गौरव, शुभम कुमार व रोशन कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement