27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुआ में तलवार से काटे राजमिस्त्री के हाथ-पांव

गया/गुरुआ : गया जिले के गुरुआ प्रखंड के सोनहत्थु गांव में पुरानी रंजिश में रविवार की देर शाम कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर एक राजमिस्त्री के हाथ-पैर काट दिये. जानकारी मिलने पर पहुंचे गांववालों ने दर्द से छटपटा रहे गंभीर रूप से घायल रामरूप यादव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया […]

गया/गुरुआ : गया जिले के गुरुआ प्रखंड के सोनहत्थु गांव में पुरानी रंजिश में रविवार की देर शाम कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर एक राजमिस्त्री के हाथ-पैर काट दिये. जानकारी मिलने पर पहुंचे गांववालों ने दर्द से छटपटा रहे गंभीर रूप से घायल रामरूप यादव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि जान को खतरा नहीं है, पर हाथ बचाने की गंभीर चुनौती है. जानलेवा हमला करने के मामले में घायल की पत्नी मीना देवी ने गुरुआ थाने में चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष प्रदीप किशोर सिन्हा ने बताया कि शेष चारों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर शाम फुलवरिया गांव से काम कर लौट रहे पेशे से राजमिस्त्री रामरूप यादव को सोनहत्थु गांव स्थित आहर के पास घात लगाये बैठे चार लोगों ने पकड़ लिया और पीटने लगे. रामरूप ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उन पर तलवार से वार करना शुरू कर दिया. इसमें उनका दाहिना हाथ, बायां पैर व बायें हाथ का पंजा जख्मी हो गया.

एक साल पुरानी रंजिश का है मामला : यह पूरा मामला पुरानी रंजिश का बताया जाता है. घायल रामरूप के मुताबिक, एक साल पहले होली के दौरान बुढ़वा मंगल के दिन उनकी गांव के दिनेश यादव, सुरेंद्र यादव व राम प्रवेश यादव के साथ शराब पीने के दौरान कहासुनी हो गयी थी. उस दौरान मारपीट भी हुई थी. उस घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव था. रविवार को रामरूप काम से लौट रहे थे, तो गांव के आहर के पास घात लगाये दिनेश यादव, सुरेंद्र यादव, रामप्रवेश यादव व डब्लू ने उन्हें रोक कर पीटना शुरू कर दिया. रामस्वरूप ने बताया कि उन लोगों ने पहले उन्हें राॅड से पीट कर पैर तोड़े, जब वह गिर गये, तो तलवार से वार कर हाथ-पैर काट डाले. उन्होंने बताया कि हमला करनेवाले लोग आपराधी प्रवृत्ति के हैं. पहले भी उनपर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले दर्ज हैं.

रात में घर के पास की फायरिंग भी : रामरूप के परिजनों का कहना है कि रविवार की शाम घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने रात में उनके घर के पास फायरिंग व गाली-गलौज भी की थी. पुलिस भी मामले में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रही है. पहले भी इनमें से कुछ की संलिप्तता आपराधिक गतिविधियों में रही है. इसके बावजूद पुलिस उक्त लोगों पर सख्ती नहीं दिखा रही.

काटना पड़ सकता है हाथ : मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि घायल का बेहतर डाॅक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा है. फिलहाल जान काे खतरा नहीं है. इधर, इलाज में लगे डाॅक्टरों के मुताबिक, रामरूप का दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी है. उनकी कोशिश जारी है, पर हाथ को बचाना चुनौतीपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें