Advertisement
जिंदगी भर का दुख : अब एक आंख से कभी नहीं देख पायेगी उर्मिला
गया : 10 साल की उर्मिला अब अपनी एक आंख से कभी नहीं देख पायेगी. कुछ लोगों की निर्ममता की शिकार यह बच्ची अभी मगध मेडिकल अस्पताल में भरती है. आंखों पर अभी पट्टी बंधी है. उसे यह पता नहीं है कि उसकी एक अांख पूरी तरह से खराब हो गयी है. कोंच के आंती […]
गया : 10 साल की उर्मिला अब अपनी एक आंख से कभी नहीं देख पायेगी. कुछ लोगों की निर्ममता की शिकार यह बच्ची अभी मगध मेडिकल अस्पताल में भरती है. आंखों पर अभी पट्टी बंधी है. उसे यह पता नहीं है कि उसकी एक अांख पूरी तरह से खराब हो गयी है. कोंच के आंती थाना के चंदौनी गांव में रविवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान इस बच्ची की एक आंख फोड़ दी गयी. उसकी मां शांति देवी को गांव के कुछ लोगों ने डायन कहा. इसके बाद ही मारपीट हुई.
अस्पताल के डाॅक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत अभी स्थिर है, लेकिन उसकी एक आंख खराब हो गयी है. नेत्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ अभय सिंबा के मुताबिक चोट में उर्मिला की यह आंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. उसके आंख की रेटिना फट गयी है. पुतली बाहर आ कर लटक गयी है. इस चोट को ठीक नहीं किया जा सकता है.
मामले में अब तक दो गिरफ्तार : अभी तक इस मामले में दो लागों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में दोनों पक्षों ने एफआइआर दर्ज कराया है. मामला रविवार का है. उर्मिला की मां शांति देवी, पिता नरेश यादव व गांव के ही चंदेश्वर यादव, लालमहेंद्र यादव आदि के बीच विवाद हो गया . जानकारी के मुताबिक यह पूरा विवाद ओझा-गुनी को लेकर हुआ. इसके बाद ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. उर्मिला के पिता नरेश यादव ने काली यादव, बलिराम यादव, चंदेश्वर यादव, लालमहेंद्र यादव सहित 10 लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर कराया है. चंदेश्वर यादव ने नरेश यादव, जुगेश यादव, योगेंद्र यादव पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया. मामले में अभी तक पुलिस ने चंदेश्वर यादव व लालमहेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement