17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने रागीव हसन

गया : हादी हाशमी प्लस टू स्कूल स्थित हसरत मोहानी ऑटीटोरियम में गहमागहमी के बीच बुधवार को गया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ. इस मौके पर हादी हाशमी प्लस टू स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य रागीव हसन को एक ओर विदाई दी गयी, तो दूसरी ओर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की […]

गया : हादी हाशमी प्लस टू स्कूल स्थित हसरत मोहानी ऑटीटोरियम में गहमागहमी के बीच बुधवार को गया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ. इस मौके पर हादी हाशमी प्लस टू स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य रागीव हसन को एक ओर विदाई दी गयी, तो दूसरी ओर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी.
श्री हसन 85 मत प्राप्त कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इनके प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार सिंह को महज 38 मत मिले. इसी प्रकार श्रीमती सूरत कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेल्हाड़ी के शिक्षक 102 मत प्राप्त कर सचिव बने. प्रतिद्वंद्वी चंद्रशेखर कुमार राय को केवल 20 वोट पर संतोष करना पड़ा.
सर्वोदय विद्या मंदिर, गुरारु के प्रधानाध्यापक व कोषाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार विजय कुमार 101 मत पाकर विजयी घोषित हुए. इनके विपक्षी मदन कुमार सिन्हा को केवल 17 मत मिले.
उपाध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर व योगेंद्र कुमार के बीच मुकाबला हुआ. इसमें 102 मत प्राप्त कर उमाशंकर विजयी हुए. योगेंद्र को केवल 18 मत ही मिले. इसी प्रकार संयुक्त सचिव के पांच पदों के लिए 10 लोगों ने नामांकन किया. इनमें मनोज कुमार 97 मत, संजीव कुमार 94 मत, उमेश कुमार 94 मत, मोहम्मद इमतियाज आलम 92 मत व प्रभात कुमार केशरी 91 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित हुए. अन्य पांच में जयनंदन प्रसाद को 16, जितेंद्र कुमार केवट को 15, सुधीर कुमार को 13, तरुण कुमार को 12 व विजेंद्र कुमार को केवल 10 मत मिले. परीक्षा समिति के सचिव पद पर अरविंद कुमार पांडेय ने 102 मत हासिल कर कब्जा किया, तो शक्ति सागर को केवल 17 मत से संतोष करना पड़ा. राम जन्म प्रसाद यादव 104 व प्रेम कुमार 84 वोट पाकर प्रमंडलीय कार्यकारिणी सदस्य बनने में सफल रहे. परमाणु कुमार केवल 14 मत पाकर इस लड़ाई में काफी पीछे रह गये.
राज्य कार्यकारिणी सदस्य के एकमात्र पद के लिए डॉ मनोज कुमार निराला चुने गये. इन्हें 103 व प्रतिद्वंद्वी अजीत कुमार पाठक को केवल 19 वोट मिले. इस अवसर पर हादी हाशमी प्लस टू स्कूल के प्राचार्य डॉ नफासत करीम स्वागत समिति के उपाध्यक्ष चुने गये, तो 15 वर्षों तक विशिष्ट सेवा प्रदान करने के लिए शिक्षक संघ के नि:वर्तमान सचिव ब्रजभूषण सिंह चौहान को जिला इकाई का संरक्षक मनोनीत किया गया.
मतदान पदाधिकारी सह औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष हजारी सिंह व सहायक मतदान पदाधिकारी सह औरंगाबाद जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र शर्मा व राज्य पर्यवेक्षक सह जहानाबाद जिले के सचिव विद्यानंद शर्मा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ.
इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद सिंह, सचिव केदारनाथ पांडेय व संयुक्त सचिव नर्मदेश्वर शर्मा ‘पन्ना’, रोहतास के जिला सचिव देववंश सिंह व औरंगाबाद के जिला सचिव अमिताभ रंजन आदि मौजूद थे. इस चुनाव में सभी साधारण पार्षद, जिला पार्षद व सभी चार अनुमंडल के अध्यक्ष व सचिवों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें