10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सुरक्षा पर सवाल: ऐसा ही रहा, तो रोज लुटते रहेंगे हम

शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है. इसका फायदा अपराधियों को खूब मिल रहा है. दिनदहाड़े चौराहों से लोगों से छिनतई हो जाती है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. छिनतई सड़क पर होती है और पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे को खंगालती है. ऐसे में अपराधी हमेशा पकड़ सेे बाहर […]

शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है. इसका फायदा अपराधियों को खूब मिल रहा है. दिनदहाड़े चौराहों से लोगों से छिनतई हो जाती है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. छिनतई सड़क पर होती है और पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे को खंगालती है. ऐसे में अपराधी हमेशा पकड़ सेे बाहर ही रहते हैं. विगत शुक्रवार को दिनदहाड़े एपीआर मॉल के सामने से महिला से अपराधियों ने एक लाख रुपये झपट लिये. पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. ऐसे में अपराधी की पहचान नहीं हो सकी. अगर स्थिति ऐसी ही रही, तो हर दिन लोग लुटेंगे और पुलिस कुछ नहीं कर पायेगी.
कलेंद्र प्रताप , गया
शहर की सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम उपाय करने के बावजूद आये दिन लोगों से रुपये झपटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. झपटमार गिरोह के अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस भी अंधेरे में तीर चला रही है. कभी बैंकों से सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम, तो कभी संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन, शहर के प्रमुख व व्यस्त चौक-चौराहों पर आने-जाने वालों पर निगरानी रखने को लेकर अब तक कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये जा सके हैं. छिनतई की घटनाओं के अलावा अन्य किसी वारदात को रोकने व अपराधियों को आसानी से पकड़ने में कहीं न कहीं सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित होते, पर प्रशासन की इस लापरवाही के कारण शहर की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.

विगत शुक्रवार को शहर के अतिव्यस्त चर्च रोड में एपीआर मॉल के पास बाइक से जा रही एक महिला से एक लाख रुपये झपट लिये गये. अब पुलिस संबंधित बैंक से सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है, जो आसान काम नहीं है. लोगों का कहना है कि अगर उक्त चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते, तो बाइक सवार लुटेरों की पहचान की जा सकती थी. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर भी उन तक पहुंचा जा सकता था. लेकिन, शहर के किसी भी चौक-चौराहों पर इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाये जाने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस ने गया-डोभी रोड पर दोमुहान के पास चार सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत की है, पर शहर के अन्य व्यस्त चौक-चौराहों पर अब तक इसको लेकर कोई पहल नहीं की जा सकी है. इतना ही नहीं, शहर में किसी बड़े वारदात की स्थिति में सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों व हुड़दंगियों की पहचान करने में आसानी होगी.

जल्द शुरू होगा कैमरे लगाने का काम
इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है व इसकी पहल बोधगया के दोमुहान से की गयी है. जल्द ही शहर के भीड़-भाड़ वाले व व्यस्त क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए चौक-चौराहों को चिह्नित किया जा रहा है व इसके लिए नियंत्रण कक्ष के बारे में भी तैयारी की जा रही है. गरिमा मलिक, एसएसपी गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें