24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूरी हाइस्कूल के 28 कैडेट्स गये ट्रेनिंग लेने

जूरी हाइस्कूल के 28 कैडेट्स गये ट्रेनिंग लेने बांकेबाजार. जगन्नाथ उच्च विद्यालय, जूरी से एनसीसी के 28 कैडेट्स को वार्षिक प्रशिक्षण के लिए राज इंटर कॉलेज, टिकारी भेजा गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार दिवाकर ने बताया कि सीओ मुखर्जी के नेतृत्व में सभी कैडेट्स को 10 दिवसीय ट्रेनिंग दी जायेगी. कैंप में ड्रिल, योग, मैप […]

जूरी हाइस्कूल के 28 कैडेट्स गये ट्रेनिंग लेने बांकेबाजार. जगन्नाथ उच्च विद्यालय, जूरी से एनसीसी के 28 कैडेट्स को वार्षिक प्रशिक्षण के लिए राज इंटर कॉलेज, टिकारी भेजा गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार दिवाकर ने बताया कि सीओ मुखर्जी के नेतृत्व में सभी कैडेट्स को 10 दिवसीय ट्रेनिंग दी जायेगी. कैंप में ड्रिल, योग, मैप रीिडंग व अन्य विषयों की जानकारी दी जायेगी.बांकेबाजार में पोलियाे उन्मूलन अभियान का शुभारंभ बांकेबाजार. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने रविवार को पोलियाे ड्रॉप पिला कर पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पोलियो उन्मूलन अभियान में लगभग 5000 बच्चों को पालियो ड्रॉप पिलाया गया. इसके लिए डोर टू डोर के लिए 61 टीमें, छह ट्रांजिट टीमें व वनमैन टीम तैनात की गयी हैं. अभियान में 23 पर्यवेक्षक लगाये गये थे. अभियान की मॉनीटरिंग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ मॉनीटर रविशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक जकी अहमद व बीसीएम मिथिलेश कुमार ने किया.ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल बांकेबाजार. शेरघाटी-इमामगंज मुख्य मार्ग पर रविवार को एक ऑटो के पलट जाने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार लाया गया. कुछ लोगों को प्राइवेट क्लिनिक भेजा गया. डाॅ रमेश शर्मा ने बताया कि गुरारू प्रखंड के महादेवपुर निवासी प्रमोद प्रसाद व जहानाबाद जिले के मखदुमपुर निवासी विनोद कुमार का इलाज पीएचसी में कराया गया. घायल प्रमोद प्रसाद ने बताया कि ऑटो शेरघाटी से बांकेबाजार जा रहा था. बिसुनपुर गांव के पास एक बाइक चालक ने चकमा दिया, जिसके कारण आॅटो ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया व ऑटो पलट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें