फतेहपुर में टीइटी शिक्षक संघ गठितफतेहपुर. शिवमंदिर परिसर में रविवार को टीइटी शिक्षक संघ के गठन के लिए बैठक की गयी. अध्यक्षता टीएसएस के जिला प्रभारी शंकर त्रिपुरारि ने की. संचालन प्रशांत कुमार ने किया. बैठक में प्रखंड इकाई का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष पद पर रविरंजन कुमार, उपाध्यक्ष पद पर प्रेमप्रकाश, सचिव पद पर मनोज कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर विश्वनाथ प्रसाद को चुना गया. जननायक की जयंती में पटना जायेंगे जदयू कार्यकर्ता फतेहपुर. जदयू कार्यालय में रविवार को जदयू प्रखंड अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई. अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पटना में होनेवाले जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में प्रखंड से अधिक से अधिक लोगों को पटना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को लोगों से संर्पक करने का टास्क दिया गया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष रणविजय कुमार, पप्पू मालाकार, इंदु देवी व अन्य मौजूद थे. पांच माह से भटके युवक की हालत खराबफोटो-01फतेहपुर. डुमरीचट्टी बाजार में पांच माह से भटके युवक की हालत काफी खराब है. विगत मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी हालत और खराब हो गयी है. हादसे में उसका पैर कुचल गया था, इससे वह चल-फिर सकने में भी असमर्थ है. वह अपना नाम-पता भी ठीक से नहीं बता पा रहा है. वह डुमरीचट्टी बाजार स्थित एक रैनबसेरा में पड़ा है. आसपास के लोग कभी-कभार कुछ खाने-पीने को रख जाते हैं, इस वजह से उसकी सांसें अब तक चल रही हैं. हालांकि, डुमरीचट्टी के ही राजेश कुमार उर्फ बिजली ने उसके पैर का इलाज करवाया था. पर, हालत में ज्यादा सुधार नहीं है. बाजार में ही दुकान चलानेवाले संतोष कुमार ने बताया कि उसने अपना नाम भोला साव, पिता छोटे साव व गांव का नाम गडेशडीहा-बौड़ी बताया था. गांव के प्रधान का नाम अजीत सिंह बताया था. राज्य का नाम नहीं बता पा रहा है, इस वजह से उसके परिजनों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है. उल्लेखनीय है कि डुमरीचट्टी में कोलकाता का एक बच्चा भटकते हुए आ गया था. अखबारों में खबर छपने के बाद उसके परिजन यहां से उसे ले गये.सलैयाकलां व मायापुर से तीन वारंटी गिरफ्तार फतेहपुर. फतेहपुर पुलिस ने रविवार को दो स्थानों पर छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी लालमणि दूबे ने बताया कि विभिन्न मामलों के आरोपित वर्षों से फरार चल रहे थे. उनके खिलाफ कार्रवाई कर सलैयाकलां से एक व मायापुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
BREAKING NEWS
फतेहपुर में टीइटी शक्षिक संघ गठित
फतेहपुर में टीइटी शिक्षक संघ गठितफतेहपुर. शिवमंदिर परिसर में रविवार को टीइटी शिक्षक संघ के गठन के लिए बैठक की गयी. अध्यक्षता टीएसएस के जिला प्रभारी शंकर त्रिपुरारि ने की. संचालन प्रशांत कुमार ने किया. बैठक में प्रखंड इकाई का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष पद पर रविरंजन कुमार, उपाध्यक्ष पद पर प्रेमप्रकाश, सचिव पद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement