14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली करनेवालों को करें गिरफ्तार : डीएम

अवैध वसूली करनेवालों को करें गिरफ्तार : डीएम फोटो-शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला डीएम व एसएसपी से23 जनवरी से पहले अवैध वसूली करनेवाले बंद करें अपने धंधे, नहीं तो जायेंगे जेल वरीय संवाददाता, गयाशहर में सरेआम ऑटो ड्राइवरों से अवैध रूप से वसूली करनेवाले रंगदारों को गिरफ्तार करने का आदेश डीएम कुमार […]

अवैध वसूली करनेवालों को करें गिरफ्तार : डीएम फोटो-शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला डीएम व एसएसपी से23 जनवरी से पहले अवैध वसूली करनेवाले बंद करें अपने धंधे, नहीं तो जायेंगे जेल वरीय संवाददाता, गयाशहर में सरेआम ऑटो ड्राइवरों से अवैध रूप से वसूली करनेवाले रंगदारों को गिरफ्तार करने का आदेश डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने रविवार को सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह को दिया. शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधिमंडल की शिकायत सुनने के बाद डीएम ने यह कदम उठाया. डीएम ने सिटी डीएसपी को निर्देश दिया कि इस मुद्दे पर अगली बैठक 23 जनवरी को होगी. उससे पहले शहर में ऑटोवालों से अवैध वसूली करनेवाले या तो अपना धंधा बंद दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें. अगर अवैध वसूली से संबंधित दोबारा शिकायत मिली, तो वह अपने स्तर से कदम उठाने को मजबूर होंगे. डीएम ने कहा कि यह कैसे संभव है कि कोई रंगदार सरेआम अवैध वसूली कर रहा है और उसके विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस गिरोह में जितने भी लोग शामिल हैं, एक-एक को चिह्नित करें और एफआइअार दर्ज कर उन्हें जेल में डालें. अवैध वसूली करनेवालों के गिनाये नाम ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम व एसएसपी को बताया कि पंचायती अखाड़ा बस स्टैंड में बस स्टैंड के नाम से नगर निगम द्वारा टेंडर कराया जाता है. वहां ऑटो स्टैंड का टेंडर नहीं होता है, लेकिन अवधेश सिंह नामक रंगदार द्वारा पंचायती अखाड़ा बस स्टैंड से गुजरनेवाले सभी ऑटोवालों से 20-20 रुपये वसूली की जाती है. मुफस्सिल मोड़ के पास कोई ऑटो स्टैंड नहीं है, लेकिन धर्मेंद्र कुमार नामक रंगदार द्वारा हर ऑटोवालों से जबरन 10 रुपये वसूला जाता है. डेल्हा बस स्टैंड में भी राजू यादव नामक ठेकेदार से ऑटोवालों से वसूली की जाती है, जबकि डेल्हा में ऑटो स्टैंड का टेंडर नहीं होता है. सिकरिया मोड़ पर बस स्टैंड के नाम से टेंडर होता है, लेकिन संजय कुमार नामक रंगदार द्वारा ऑटोवालों से जबरन 12 रुपये वसूले जाते हैं. रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड में मोहम्मद फैज नामक रंगदार द्वारा दिन-रात मिला कर दो बार 15-15 रुपये वसूले जाते हैं. जबकि, ठेकेदार द्वारा रेलवे स्टेशन कैंपस में ही लगनेवाले ऑटो के चालकों से ठेकेदारी लेनी है. इसके अलावा रंगदारों द्वारा अजातशत्रु होटल व गुरुद्वारा मोड़ के पास अवैध रूप से ठेकेदारी ली जाती है. टावर चौक के पास तो ऑटो स्टैंड है, लेकिन वहां कोई सुविधा ही नहीं है. शहर में ऑटो स्टैंड किये जायें चिह्नित ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम व एसएसपी से से मांग की कि शहर में ऑटो स्टैंड चिह्नित किये जायें. वहां पर बोर्ड लगाया जाये. साथ ही, सवारी चढ़ाने व उतारने के लिए भी स्थान चिह्नित किये जायें, ताकि चौक-चौराहों पर लगनेवाले जाम की समस्या को दूर किया जा सके.आश्वासन के बाद तोड़ी हड़ताल डीएम व एसएसपी के आश्वासन के बाद ऑटो चालक संघ ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. डीएम ने सिटी डीएसपी को निर्देश दिया कि जहां-जहां पर ऑटो चालकों से अवैध रूप से रुपयों की वसूली होती है, वहां-वहां दो-दो जवानों की तैनाती कर दें. डीएम ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आज मुख्यमंत्री बोधगया में आ रहे हैं. प्रशासनिक महकमा बौद्ध महौत्सव की तैयारी में लगा है. अब इस मुद्दे पर ऑटो संघ के साथ अगली बैठक 23 जनवरी को होगी. उसके बाद भी और भी कठोर निर्णय लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें