जीटीएस की फाइनल परीक्षा में 587 हुए शामिल फोटोऑटोचालकाें की हड़ताल के बावजूद मात्र 40 परीक्षार्थी अनुपस्थितजीटीएस की बेबसाइट पर 20 जनवरी को जारी होगा परिणामधर्मसभा भवन में 27 जनवरी को बंटेंगे मेडल व अन्य पुरस्कार संवाददाता, गयागोल प्रतिभा खोज (जीटीएस) की फाइनल परीक्षा रविवार को माड़नपुर स्थित परम ज्ञान निकेतन में आयोजित की गयी. इसमें गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, रोहतास व कैमूर जिले के सातवीं से 12वीं कक्षा तक के 587 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. गया शहर में ऑटोचालकों की हड़ताल के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई. बावजूद इसके मात्र 40 परीक्षार्थी ही अनुपस्थित रहे. जीटीएसइ की फाइनल परीक्षा में सबसे अधिक नौवीं कक्षा के 188 व सबसे कम 11वीं कक्षा के तीन परीक्षार्थी शामिल हुए. सातवीं में 68, आठवीं में 141, 10वीं में 178 व 12वीं में चार छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जबकि, आठवीं कक्षा के पांच, नौवीं के 10, 10वीं के 19, 11वीं के एक व 12वीं के दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. तीन वैसे परीक्षार्थी भी अनुपस्थित पाये गये, जिन्होंने फॉर्म में जोन का उल्लेख नहीं किया था और उनका सेंटर गया में बनाया गया था. जीटीएस परीक्षा के को-ऑर्डिनेटर अशोक कुमार ने बताया कि दो घंटे में सातवीं से 10वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का 100 अंक अौर 11वीं व 12वीं का 120 अंक की परीक्षा ली गयी. उन्होंने बताया कि मेधा अंक के आधार पर 20 जनवरी को परीक्षा परिणाम जीटीएसइ की बेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. 27 जनवरी को धर्मसभा भवन में चयनित छात्र-छात्राओं को मेडल व अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे. इस परीक्षा में राज्य के करीब साढ़े तीन हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें से हर कक्षा से टॉप एक से 10 तक के छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा. इसके अलावा जिले व जोन में टॉप करनेवाले छात्र-छात्राओं को भी अवार्ड दिया जायेगा. परम ज्ञान निकेतन के निदेशक नरेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देशन में परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त संपन्न हुई. केंद्राधीक्षक सह उपप्राचार्य केदारनाथ मिश्र व शिक्षक रंजीत कुमार ने परीक्षा के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
जीटीएस की फाइनल परीक्षा में 587 हुए शामिल
जीटीएस की फाइनल परीक्षा में 587 हुए शामिल फोटोऑटोचालकाें की हड़ताल के बावजूद मात्र 40 परीक्षार्थी अनुपस्थितजीटीएस की बेबसाइट पर 20 जनवरी को जारी होगा परिणामधर्मसभा भवन में 27 जनवरी को बंटेंगे मेडल व अन्य पुरस्कार संवाददाता, गयागोल प्रतिभा खोज (जीटीएस) की फाइनल परीक्षा रविवार को माड़नपुर स्थित परम ज्ञान निकेतन में आयोजित की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement