21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति तस्कर गिरोह का खुलासा, बाप-बेटा गिरफ्तार

गया : धार्मिक स्थलों से चोरी गयीं मूर्तियों की तस्करी करनेवाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर गठित एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुआ थाने के टंडवा गांव में छापेमारी कर मूर्ति तस्कर गिरोह से जुड़े बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. साथ […]

गया : धार्मिक स्थलों से चोरी गयीं मूर्तियों की तस्करी करनेवाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर गठित एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुआ थाने के टंडवा गांव में छापेमारी कर मूर्ति तस्कर गिरोह से जुड़े बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, उनके ठिकाने से चोरी की दो मूर्तियां बरामद की.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये मूर्ति तस्करों की पहचान टंडवा गांव के शिवरतन पासवान व बेटा रामजीत पासवान के रूप में की गयी है. बाप-बेटे से एसटीएफ व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर गुरुआ थाने के बैजू बिगहा-मल्लाह टोली व उषेवा गांव में छापेमारी की. लेकिन, पुलिस टीम के अाने की भनक पाते ही तस्कर वहां से भाग निकले. मूर्ति तस्करों के विरुद्ध गुरुआ थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. साथ ही, गुरुआ थाने की पुलिस को मूर्ति तस्करों के ठिकानों पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें