पुरस्कृत किये गये विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ीफोटो- बोधगया 04- रसायन शास्त्र के छात्र-छात्राएं मेडल व ट्रॉफी के साथसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित हुई अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. एमयू की खेलकूद शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, एथलेटिक्स (पुरुष) में समाजशास्त्र विभाग की टीम विजेता व एलएसडब्ल्यू की टीम उपविजेता रही. इसी तरह एथलेटिक्स (महिला वर्ग) में बीपीटी की टीम विजेता व जंतु विज्ञान की टीम उपविजेता, वॉलीबॉल (पुरुष) में लोक प्रशासन विजेता व रसायन शास्त्र उप विजेता, फुटबॉल(पुरुष) में एलएसडब्ल्यू विजेता व समाजशास्त्र उपविजेता रही. क्रिकेट(पुरुष) में विदेशी भाषा विभाग विजेता व समाजशास्त्र उपविजेता, कबड्डी (महिला) में भूगोल विभाग विजेता व लाइब्रेरी साइंस की टीम उपविजेता रही. कबड्डी(पुरुष) समाजशास्त्र की टीम विजेता व एलएसडब्ल्यू उपविजेता रही. खो-खो(महिला) में बीपीटी की टीम विजेता व रसायन शास्त्र की टीम उपविजेता रही. खो-खो के पुरुष वर्ग में लोक प्रशासन की टीम विजेता व रसायन शास्त्र की टीम उपविजेता रही. टेबुल टेनिस(महिला) में लाइब्रेरी साइंस विजेता व बीपीटी उपविजेता रही. इसी खेल में पुरुष वर्ग में लाइब्रेरी साइंस विजेता व एलएसडब्ल्यू उपविजेता रही. बैडमिंटन के महिला वर्ग में बीपीटी की टीम विजेता व मनोविज्ञान की टीम उपविजेता रही. पुरुष वर्ग में वनस्पति विज्ञान विजेता व अंगरेजी विभाग की टीम उप विजेता, शतरंज (महिला) में बीपीटी व पुरुष वर्ग में गणित विभाग की टीम विजेता व दोनों वर्गों में कॉमर्स विभाग की टीम उपविजेता रही. खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आयोजित क्रॉस कंट्री दौड के महिला वर्ग में जंतु विज्ञान विजेता व बीपीटी उपविजेता और पुरुष वर्ग में समाजशास्त्र विजेता व लाइब्रेरी साइंस की टीम उपविजेता रही. इस बीच एथलेटिक्स के व्यक्तिगत मुकाबले में अव्वल आये खिलाड़ियों को भी परीक्षा भवन में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कृत किये गये विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ी
पुरस्कृत किये गये विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ीफोटो- बोधगया 04- रसायन शास्त्र के छात्र-छात्राएं मेडल व ट्रॉफी के साथसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित हुई अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. एमयू की खेलकूद शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, एथलेटिक्स (पुरुष) में समाजशास्त्र विभाग की टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement