22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभी में व्यवसायी से सरेआम 38 हजार की लूट

डोभी में व्यवसायी से सरेआम 38 हजार की लूटओवरब्रिज के पास दो लुटेरों ने दिया घटना को अंजामबकाये रुपये की वसूली कर लौट रहा था रूपेशप्रतिनिधि, डोभीथाने के पास ओवरब्रिज के नजदीक मोटरसाइकिल से आये दो युवकों ने व्यवसायी (डोभी के कोसमा के रहनेवाले) रूपेश प्रसाद से 38,750 रुपये व मोबाइल फोन लूट लिये और […]

डोभी में व्यवसायी से सरेआम 38 हजार की लूटओवरब्रिज के पास दो लुटेरों ने दिया घटना को अंजामबकाये रुपये की वसूली कर लौट रहा था रूपेशप्रतिनिधि, डोभीथाने के पास ओवरब्रिज के नजदीक मोटरसाइकिल से आये दो युवकों ने व्यवसायी (डोभी के कोसमा के रहनेवाले) रूपेश प्रसाद से 38,750 रुपये व मोबाइल फोन लूट लिये और शेरघाटी की ओर भाग निकले. दोनों युवक ब्लू रंग की हीरो ग्लैमर ब्रांड की मोटरसाइकिल से आये थे. घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास खड़े ऑटो चालकों को समझने का मौका ही नहीं मिला. जब तक ऑटो चालक ने मामले को समझा, तब तक दोनों लुटेरे वहां से शेरघाटी की ओर निकल चुके थे. हालांकि, ऑटो ड्राइवर ने अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन, सफलता नहीं मिली.चावल मिल से रुपये लेकर लौट रहा था व्यवसायीजानकारी के अनुसार, व्यवसायी रूपेश की एक दुकान कोसमा स्थित डाकबंगला के पास है. इसी व्यवसाय के सिलसिले में वह अपने बकाये रुपये की वसूली करने सोमवार को गोपालपुर स्थित एक चावल मिल में गया था. वहां से 38,750 मिले. रुपये को पॉकेट में रखा और एक बस से डोभी आ गया. डोभी स्थित ओवरब्रिज के पास वह बस से उतरा और वहां से पैदल चतरा मोड़ की ओर बढ़ा. वह जैसे ही 10-15 कदम बढ़ा कि पीछे से दो युवक आये और मोबाइल फोन की मांग करते हुए उसकी पैंट के पॉकेट में हाथ डाल दिया. मोबाइल फोन निकालने पर व्यवसायी ने विराेध जताया, तो अपराधियों ने उसे दो-चार हाथ लगाये और दूसरे पॉकेट में रखे रुपये निकाल लिये. रुपये व मोबाइल फोन लेकर अपराधी वहां से शेरघाटी की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही डोभी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें