बाैद्ध महाेत्सव में बिना पहचान पत्र नो इंट्री आयुक्त ने की तपोवन व बौद्ध महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय में साेमवार काे आयुक्त वंदना किनी की अध्यक्षता में बाैद्ध महाेत्सव व तपाेवन महाेत्सव की तैयारी के संदर्भ में मीटिंग रखी गयी. बैठक में डीआइजी रत्न संजय, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, डीडीसी संजीव कुमार व अन्य अफसर मौजूद थे. आयुक्त ने दाेनाें महाेत्सव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम पर जोर दिया. बाैद्ध महाेत्सव में प्रवेश के लिए काेई भी पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य हाेगा, अन्यथा इंट्री नहीं हाे पायेगी. आयुक्त ने बाेधगया में यातायात व सफाई की विशेष व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया. सफाई के लिए राेस्टर के अनुरूप सफाई कर्मचारी नियुक्त करने का निर्देश दिया. अफसरों ने बाैद्ध महाेत्सव व तपाेवन महाेत्सव में चिकित्सा व्यवस्था को दुुरुस्त रखने का निर्देश दिया. इसमें महिला चििकत्सक भी तैनात िकये जायें. समीक्षा के दाैरान अधिकारियाें ने आयुक्त काे बताया कि दाेनाें महाेत्सव की तैयारी जाेराें से चल रही है. गाैरतलब है कि 16 से 19 जनवरी तक बाेधगया में बाैद्ध महाेत्सव व 14 जनवरी काे तपाेवन महाेत्सव है. इधर, 14 जनवरी काे नीमचक बथानी अनुमंडल के माेहड़ा प्रखंड के तपाेवन में तपाेवन महाेत्सव के मुख्य अतिथि लाेक स्वास्थ्य अभियंत्रण व विधि विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा हाेंगे. इस माैके पर आयाेजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाेक गायिका मालिनी अवस्थी, अॉन माैसूमी (पटना) सुनील कुमार मिश्र (लाेकगीत) व नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के कलाकाराें द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी.
BREAKING NEWS
बौद्ध महोत्सव में बिना पहचान पत्र नो इंट्री
बाैद्ध महाेत्सव में बिना पहचान पत्र नो इंट्री आयुक्त ने की तपोवन व बौद्ध महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय में साेमवार काे आयुक्त वंदना किनी की अध्यक्षता में बाैद्ध महाेत्सव व तपाेवन महाेत्सव की तैयारी के संदर्भ में मीटिंग रखी गयी. बैठक में डीआइजी रत्न संजय, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement