17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की हिटलस्टि में विनोद मरांडी व संतोष यादव

पुलिस की हिटलिस्ट में विनोद मरांडी व संतोष यादव फोटो-लेवी व रंगदारी की हर घटना की मॉनीटरिंग करे स्पेशल टीम : आइजी लेवी व रंगदारी मांगनेवाले लोगों के मोबाइल नंबरों का निकाले सीडीआर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पदाधिकारी मोबाइल नंबरों को बनायें हथियारवरीय संवाददाता, गयापटना-डोभी फोरलेन, पावरग्रिड, नहर, सड़क व बिल्डिंग सहित अन्य […]

पुलिस की हिटलिस्ट में विनोद मरांडी व संतोष यादव फोटो-लेवी व रंगदारी की हर घटना की मॉनीटरिंग करे स्पेशल टीम : आइजी लेवी व रंगदारी मांगनेवाले लोगों के मोबाइल नंबरों का निकाले सीडीआर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पदाधिकारी मोबाइल नंबरों को बनायें हथियारवरीय संवाददाता, गयापटना-डोभी फोरलेन, पावरग्रिड, नहर, सड़क व बिल्डिंग सहित अन्य बड़े प्रोजेक्टों के निर्माण कार्य में जुटीं कंपनियों व एजेंसियों से लेवी व रंगदारी मांगने की घटनाओं से पुलिस महकमे में बैचैनी बढ़ गयी है. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को जोनल आइजी कुंदन कृष्णन ने गया एसएसपी कार्यालय में मगध डीआइजी रत्न संजय, गया एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी रविरंजन कुमार व औरंगाबाद सदर डीएसपी पीएन साहू सहित अन्य अधिकारियों के साथ करीब दो घंटों तक बैठक की. आइजी ने हाल के महीनों में भाकपा-माओवादी, आरसीसी, टीपीसी व पीएलएफआइ सहित अन्य गिरोहों द्वारा लेवी व रंगदारी की मांगने से जुड़ी एक-एक घटनाओं में डीएसपी रैंक के अधिकारियों द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी ली.बैठक में गया एसएसपी ने आइजी को बताया कि एक पखवारा पहले पटना-डोभी फोरलेन, पावरग्रिड, नहर, सड़क व बिल्डिंग सहित अन्य बड़े प्रोजेक्टों के निर्माण में जुटे ठेकेदारों व उनके प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गयी थी. इसमें उनकी समस्याओं सुनने के बाद इनके निबटारे के लिए संबंधित डीएसपी को जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. आइजी ने एसएसपी को ठेेकेदारों के साथ बैठक में डीएसपी को जारी किये गये निर्देश की कॉपी पेश करने को कहा. एसएसपी ने निर्देश की कॉपी आइजी को सौंपी, जिसका उन्होंने गंभीरता से अध्ययन किया. आइजी ने बैठक में मौजूद सभी डीएसपी से इन मामलों में अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी हासिल ली. आइजी को बताया गया कि आरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी व पीएलएफआइ सुप्रीमो संतोष यादव उर्फ संजय यादव द्वारा लेवी व रंगदारी की मांग सबसे ज्यादा की जा रही है. आइजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लेवी व रंगदारी को मांगने में इस्तेमाल किये जानेवाले मोबाइल नंबरों का सीडीआर (कॉल डिटेल रेकॉर्ड) निकालें और जांच कर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करें. नक्सली हुए कमजोर, तो छुटभैये कर रहे परेशान आइजी ने प्रभात खबर को बताया कि हाल के महीनों में नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के आधार क्षेत्रों में पुलिस की बढ़ी गतिविधियों से नक्सली कमजोर हुए हैं. लेकिन, नक्सली संगठन के नाम पर छुटभैये गुंडों द्वारा लेवी व रंगदारी की मांग की जा रही है. इन्हीं में चिह्नित किये गये आरसीसी के विनोद मरांडी व पीएलएफआइ के संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों को स्पेशल टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि एक-एक घटनाअों की गंभीरता से समीक्षा की जा रही है. आइजी ने बताया कि बैठक में औरंगाबाद मुठभेड़ में माओवादियों के मारे जाने की घटना के बाद पुलिस के एक्शन प्लान पर भी गंभीरता से चर्चा की गयी. साथ ही, बोधगया में शुरू होनेवाले बौद्ध महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें