एवाइ वाॅरियर्स को जीसीएल का ताज फोटो – फाइनल में 41 रनों से सीएसके मोहनपुर की टीम को मिली हारसंवाददाता, गया गौरव सिंह मेमोरियल गया क्रिकेट लीग (जीसीएल) का खिताब अनिल यादव (एवाइ) वॉरियर्स ने अपने नाम कर लिया. रविवार को गया कॉलेज खेल परिसर में खेले गये फाइनल में एवाइ वॉरियर्स ने सीएसके मोहनपुर को हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एवाइ वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवरों में 174 रन बनाये. टीम के हृदयानंद ने 32 व असद ने नाबाद 42 रन बनाये. जवाब में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके मोहनपुर की पूरी टीम 16.3 ओवर में 133 रन बना कर ऑलआउट हो गयी. एवाइ वाॅरियर्स के हिमांशु व हृदयानंद की शानदार गेंदबाजी के आगे सीएसके मोहनपुर की टीम नहीं टिक सकी. हिमांशु ने 5 व हृदयानंद ने 4 विकेट लिये. हिमांशु को मैच ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा, शालीग्राम सिंह, विश्वनाथ यादव, रंजीत यादव, अरुण कुमार, अनिल सिन्हा, नीलमणि सिन्हा, मनोज यादव व संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. ये किये गये पुरस्कृत मैन ऑफ द सीरीज®कुंदन शर्मा (सीएसके मोहनपुर )बेस्ट बैट्समैन®हिमांशु सिंह (अनिल यादव वॉरयर्स )बेस्ट बॉलर®बिट्टू (सीएसके मोहनपुर)बेस्ट फील्डर®शिवम दीप (हरियाली हरिकेन)इमर्जिंग प्लेयर®गुलाम रजा खां (इमामगंज टाइगर)बेस्ट विकेट कीपर®शुभम प्रियदर्शी (सीएसके मोहनुपर)
BREAKING NEWS
एवाइ वॉरियर्स को जीसीएल का ताज
एवाइ वाॅरियर्स को जीसीएल का ताज फोटो – फाइनल में 41 रनों से सीएसके मोहनपुर की टीम को मिली हारसंवाददाता, गया गौरव सिंह मेमोरियल गया क्रिकेट लीग (जीसीएल) का खिताब अनिल यादव (एवाइ) वॉरियर्स ने अपने नाम कर लिया. रविवार को गया कॉलेज खेल परिसर में खेले गये फाइनल में एवाइ वॉरियर्स ने सीएसके मोहनपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement