चार भट्ठियां ध्वस्त, एक हजार लीटर शराब जब्तफोटो मानपुर 01, 02 – जब्त शराब के उपकरण, थाना परिसर में वाहन से शराब को उतारते पुलिसकर्मी.मनियारा में चल रहे अवैध शराब भट्ठियों पर पुलिस ने की छापेमारीशराब बनाने के उपकरण जब्त, सैकड़ों ड्राम फुला हुआ महुआ बहायाप्रतिनिधि, मानपुरगुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने मनियारा गांव के बधार में मंगलवार को चार अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. मौके से पुलिस ने एक हजार लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण जब्त किये और सैकड़ों ड्राम फुला हुआ मुहआ नष्ट किया. इस मामले में मनियारा गांव के रहनेवाले पिंटू यादव, मंटू यादव व शिवनाथ यादव को आरोपित बनाया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि अवैध रूप से शराब निर्माण की गुप्त सूचना पर दारोगा उदय सिंह, अनिल सिंह, जमादार अरुण सिंह व कपिल राम समेत पुलिस के जवानों को मनियारा गांव भेजा गया. गांव के बधार में चार शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. एक हजार लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण जब्त किये गये. सैकड़ों ड्राम फुआ हुआ महुआ नष्ट किया गया. इधर, पुलिस की छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में भय व्याप्त है. गौरतलब है कि मानपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब का निर्माण हो रहा है. इसी का परिणाम है कि भदेजा में दो लोगों की हत्या, इगुना मंझौली गांव में शराब व्यापारी की हत्या व बुनियादगंज थाने के उसरी गांव मेंं उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला समेत कई घटनाएं हो चुकी हैं. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर को सार्वजनिक करते हुए कहा कि अवैध शराब निर्माण की सूचना देनेवालों को पुलिस की तरफ से सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
चार भट्ठियां ध्वस्त, एक हजार लीटर शराब जब्त
चार भट्ठियां ध्वस्त, एक हजार लीटर शराब जब्तफोटो मानपुर 01, 02 – जब्त शराब के उपकरण, थाना परिसर में वाहन से शराब को उतारते पुलिसकर्मी.मनियारा में चल रहे अवैध शराब भट्ठियों पर पुलिस ने की छापेमारीशराब बनाने के उपकरण जब्त, सैकड़ों ड्राम फुला हुआ महुआ बहायाप्रतिनिधि, मानपुरगुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement