24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिार्थियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड : पूर्व मंत्री

विद्यार्थियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड : पूर्व मंत्रीफोटो-प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव प्रतिनिधि, शेरघाटीउच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार विद्यार्थियों को चार लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड देने जा रही है. इसके अलावा सरकार लड़कियों के शिक्षा के दृढ़ संकल्पित है. ये बातें शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डाॅ […]

विद्यार्थियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड : पूर्व मंत्रीफोटो-प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव प्रतिनिधि, शेरघाटीउच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार विद्यार्थियों को चार लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड देने जा रही है. इसके अलावा सरकार लड़कियों के शिक्षा के दृढ़ संकल्पित है. ये बातें शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डाॅ विनोद प्रसाद यादव ने कहीं. इससे पहले विधायक व शेरघाटी एसडीओ ज्योति ने संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, शेरघाटी में अायोजित वार्षिकोत्सव का दीप जला कर उद्घाटन किया. समारोह में विधायक ने कहा कि लड़कियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नीतीश सरकार ने छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल सहित कई उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री की पहल पर बिहार में सवा आठ लाख लड़कियां साइकिल से स्कूल जाती हैं. वहीं, साढ़े आठ लाख लड़के स्कूल जा रहे हैं. मात्र 25 हजार लड़कियां ही कम हो रही है. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि जब लड़कियां पढ़ेंगी, तब ही समाज आगे बढ़ेगा. आज लड़कियां पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी आगे बढ़ रही हैं.छात्राओं का नृत्य देख वाह-वाह कर उठे दर्शक : वार्षिकोत्सव के दौरान छात्राओं का रंगारंग कार्यक्रम देखकर दर्शक वाह-वाह कर उठे. मनीषा, अभिलाषा, नीतू शर्मा व सुप्रिया आदि छात्राओं का नृत्य देख कर उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया. वहीं, अन्य छात्राओं की गीत-संगीत व नाटक देख कर दर्शक भाव-विभोर हो गये. इसके पूर्व प्राचार्य रामाश्रय शर्मा ने अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस मौके पर जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी अरुण मिश्रा, डाॅ मुरलीधर अग्रवाल, डाॅ यदुनंदन प्रसाद सिंह, सत्य नारायण सिंह, मंजू अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, शिक्षक प्रमोद कुमार, सुषमा कुमारी, मीना पाठक, राघवेंद्र कुमार, रामस्वरूप स्वर्णकार आदि मौजूद थे.स्कूली बच्चों के बीच में बांटे गये कॉपी-कलमशेरघाटी. शुक्रवार को उपप्रमुख कृष्णनंदन कुमार ने अपने पिता स्वर्गीय महेशी दास की छठी पुण्यतिथि के मौके पर विशुनपुरा गांव में गरीब छात्र-छात्राओं के बीच में कॉपी-कलम का वितरण किया. इस दौरान लोगों ने स्वर्गीय महेशी दास के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश सचिव राघवेंद्र नारायण यादव, राजद नेता कामदेव यादव, दिलीप यादव, केदार यादव, गणेश दास व नागेश्वर दास आदि मौजूद थे.ट्रक से सुपारी चुराने में चालक व खलासी पकड़ायेशेरघाटी/डोभी. नेशनल हाइवे-टू पर स्थित बुद्धा होटल में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक से सुपारी की चोरी करने के आरोप में चालक व खलासी को गिरफ्तार किया और ट्रक को भी जब्त किया. हालांकि, होटल मालिक भागने में सफल रहा. चालक सतनाम सिंह व खलासी रवींद्र सिंह हरियाणा के रहनेवाले हैं. इस संबंध में डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि जीटी रोड के किनारे होटल बुद्धा से पुलिस ने ट्रक से कीमती सुपारी काटने (चुराने) के दौरान हरियाणा के रहनेवाले चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में ट्रक के मालिक ने चालक, खलासी व होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. ट्रक में 552 बोरा सुपारी लदी हुई है. गौरतलब है कि जीटी रोड के किनारे ट्रकों व अन्य माल ढोनेवाले वाहनों से कीमती सामान चुराने का धंधा लगातार जारी है. सड़क छाप लोग भी होटल खोल कर इस धंधे से रातोंरात लखपति बन रहे हैं. हालांकि, पुलिस की इस छापेमारी से अवैध धंधा करनेवालों में हड़कंप मच गया है. बिहार लोक अधिकार मंच जिला कमेटी की बैठकशेरघाटी/डोभी. शुक्रवार को डोभी प्रखंड मुख्यालय में बिहार लोक अधिकार मंच की गया जिला कमेटी की बैठक हुई. इसमें राज्य संयोजक विनोद रंजन ने बताया कि जिले में प्राथमिक शिक्षा को सार्वजनिक करने के लिए कई कदम उठाये जायेंगे. ज्यादातर लोगों को शिक्षा का अधिकार मुहैया हो, इसके लिए डोभी प्रखंड के अंगरा व नदरपुर पंचायत के पांच-पांच स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति का सशक्तिकरण, छात्र-शिक्षक गोष्ठी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल देने का संकल्प लिया गया. बैठक में बाल विवाह को रोकने के लिए संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता करने का भी निर्णय लिया गया. इस मौके पर जिला संयोजक मिथिलेश कुमार निराला, सह संयोजिका इंदू कुमारी, जगदेव प्रसाद सिंह, कारू व रामाशीष प्रसाद आदि मौजूद थे.मैरेज हॉल से प्रेमी युगल पकड़ायेप्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी शहर के होटल व मैरिज हॉल इन दिनों युवक-युवतियों के लिए रंगरेलियां मानने की जगह बन गयी है. होटल मालिकों की मिलीभगत से युवक-युवतियों को दो-तीन घंटे के लिए कमरे उपलब्ध करा दिये जाते हैं. इसका खुलासा शुक्रवार को तब हुआ, जब शेरघाटी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड कार्यालय के समीप एक मैरेज हॉल में छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी युगल को पकड़ा.पुलिस के अनुसार, शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के आसपास के गांवों के रहनेवाले युवक-युवती शुक्रवार की सुबह कोचिंग में पढ़ाई करने के नाम पर अपने-अपने घरों से निकले. लेकिन, कोचिंग जाने के बजाय दोनों शेरघाटी प्रखंड कार्यालय के पास एक मैरिज हॉल में किराये पर कमरा लेकर रंगरेलियां मनाने लगे. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त मैरिज हॉल में छापेमारी कर प्रेमी युगल आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये. छात्र-छात्रा ने पुलिस से माफी मांगी और नहीं छोड़ने पर आत्महत्या करने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को समझा-बुझा कर परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें