22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिजरसराय में बंधक बना कर किशोरी से दुष्कर्म

खिजरसराय में बंधक बना कर किशोरी से दुष्कर्मशुक्रवार की शाम गाय खोजने गयी थी 11 साल की किशोरीजगदीशपुर गांव के अरुण कुमार ने दिया घटना को अंजामआरोपित गिरफ्तार, महिला थानाध्यक्ष के हवाले प्रतिनिधि, खिजरसरायनवडीहा गांव में 11 साल की एक किशोरी को बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला शनिवार को सामने आया है. किशोरी […]

खिजरसराय में बंधक बना कर किशोरी से दुष्कर्मशुक्रवार की शाम गाय खोजने गयी थी 11 साल की किशोरीजगदीशपुर गांव के अरुण कुमार ने दिया घटना को अंजामआरोपित गिरफ्तार, महिला थानाध्यक्ष के हवाले प्रतिनिधि, खिजरसरायनवडीहा गांव में 11 साल की एक किशोरी को बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला शनिवार को सामने आया है. किशोरी नवडीहा गांव के मध्य विद्यालय में पांचवीं की छात्रा है. पता चला है कि किशोरी की गाय शुक्रवार की शाम को खाे गयी थी. उसे खोजने के लिए किशोरी, उसकी बहन व मां निकले थे. गाय खोजने के दौरान तीनों अलग-अलग दिशाओं में निकल गये. इस दौरान उक्त किशोरी को अकेला देख कर जगदीशपुर गांव के स्व बालकिशुन यादव के 30 वर्षीय बेटे अरुण कुमार ने उसे पकड़ लिया और बधार, खलिहार व धान के पुंज में अलग-अलग रख कर रात भर दुष्कर्म करता रहा. इधर, किशोरी को उसके घरवाले रातभर खोजते रहे. शनिवार की सुबह अरुण कुमार ने किशोरी को ईंख दी और धमकी देकर घर जाने दिया. लड़की ने घर पहुंच कर सारी बातें बतायीं. यह बात पुलिस तक भी पहुंच चुकी थी.आरोपित को सौंपने की मांग पर सड़क जाम घटना से गुस्याये लोगों ने आरोपित के घर को चारों ओर से घेर लिया. हालांकि, वह अपने घर से फरार था. इसी दौरान स्थानीय चौकीदार के सूत्रों से पता चला कि आरोपित कुड़वा बाजार में है. सक्रियता दिखाते हुए नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर व थानाध्यक्ष गौरव सिंधु ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर आरोपित को धर दबोचा और स्थानीय थाना लेकर आये. पीड़िता के परिजनों को जब यह पता चला, तो उन्होंने गया-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपित को उन्हें सौंपने की मांग करने लगे. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.साथ ही, आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. इस लोग माने , तब जाकर जाम हटा. हालांकि, मामला तब भी शांत नहीं हुआ और लोग थाना पहुंच गये. फिलहाल, आरोपित को महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी के हवाले कर दिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि खोजबीन के दौरान जब परिजन उसका नाम पुकारते थे, तो आरोपित युवक उसका मुंह जोर से बंद कर देता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें