कस्तूरबा की वार्डेन ने डीपीओ पर लगाया अश्लीलता का आरोपडीपीओ ने कहा, निराधार है आरोप संवाददाता, गयाकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खिजरसराय की वार्डेन चिंता कुमारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) (डीपीओ) सुरेश चौधरी पर अश्लील व्यवहार का अारोप लगाया है. इस बाबत श्री चौधरी ने कहा कि उनपर लगा आरोप निराधार है.वार्डेन ने आरोप संबंधी पत्र प्रधानाध्यापक से लेकर जिला पदाधिकारी तक को दी है. पत्र में कहा गया है कि डीपीओ श्री चौधरी गत 11 नवंबर को अपराह्न तीन बजे निरीक्षण करने विद्यालय में पहुंचे थे. तब वह विद्यालय में उपस्थित नहीं थीं. प्रधानाध्यापक से छुट्टी लेकर अपराह्न एक बजे के बाद चिकित्सा व कार्यालय के काम से गया चली आयी थीं. प्रभार प्रतिनियुक्त शिक्षिका सोनी रानी को दे रखा था. डीपीओ के मांगने पर पंजी व अवकाश के लिए स्वीकृत आवेदन दिखाया गया. इसके बावजूद हाजिरी काट दी गयी. साथ ही विद्यालय में उपस्थित रसोइया मालती की भी हाजिरी काट दी गयी.शाम करीब सात बजे पुन: डीपीओ विद्यालय में पहुंचे. मेन गेट बंद होने के कारण गेट पर खड़े रहे. दरवाजा खोलने के लिए अवाज दी. रसोइया मालती ने दरवाजा खोल. डीपीओ ने तेज गति से कार्यालय में प्रवेश किया और वार्डेन को जल्द बुलाने को कहा. इस परिस्थिति में वार्डेन नाइट गाउन में ही डीपीओ के सामने चली गयीं. इस दौरान डीपीओ ने अभद्र व अश्लील बातें करनी शुरू का दीं. काफी मुश्किल से पीछा छूटा. वॉर्डेन ने बताया कि दूसरे दिन डीपीओ ऑफिस में ऑडिट के लिए कैशबुक व बाउचर लेकर बुलाया गया. दिन भर बैठने के बाद भी किसी ने ऑडिट नहीं किया. अंत में शाम सवा पांच बजे प्राप्ति रसीद लेकर वापस लौटना पड़ा.वार्डेन, शिक्षिका व पियन की नियुक्ति अवैधआरोप के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है. वार्डेन चिंता कुमारी, वहां कार्यरत शिक्षिका व पियन की नियुक्ति अवैध है. आगे कोई कार्रवाई नहीं हो, शायद इसी से बचने के लिए सुनियोजित साजिश के तहत आरोप लगाया गया है. आरोप कुछ भी लगाया जा सकता है. सभी आरोप निराधार हैं.सुरेश चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा अभियान), गया \\\\B
BREAKING NEWS
कस्तूरबा की वार्डेन ने डीपीओ पर लगाया अश्लीलता का आरोप
कस्तूरबा की वार्डेन ने डीपीओ पर लगाया अश्लीलता का आरोपडीपीओ ने कहा, निराधार है आरोप संवाददाता, गयाकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खिजरसराय की वार्डेन चिंता कुमारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) (डीपीओ) सुरेश चौधरी पर अश्लील व्यवहार का अारोप लगाया है. इस बाबत श्री चौधरी ने कहा कि उनपर लगा आरोप निराधार है.वार्डेन ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement