सभी पैक्सों का मॉइस्चर मीटर खरीदना जरूरी : डीएम माॅइस्चर मीटर नहीं खरीदनेवाले पैक्सों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देशफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय सभाकक्ष में रविवार काे साप्ताहिक बैठक की गयी. बैठक में सभी विभागाें के जिलास्तरीय पदाधिकारी माैजूद थे. इस दौरान अनुपस्थित रहने पर सहायक बंदाेबस्त पदाधिकारी के वेतन पर राेक लगाते हुए डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की. श्री रवि ने निर्देश दिया कि हर साेमवार काे विभागीय साप्ताहिक बैठक की जाये, ताकि सभी विभागाें के कामकाज में प्रगति दिखायी पड़े. उन्होंने सीडब्लयूजेसी व एमजेसी के लंबित मामलाें के जल्द निबटारे का निर्देश दिया. डीएम ने लाेकायुक्त के 25 व मानवाधिकार आयाेग के 18 लंबित मामलाें का जल्द निबटारा करने की सख्त हिदायत दी. धान खरीद की समीक्षा के क्रम में उन्हाेंने पाया कि अभी तक पैक्स अध्यक्षाें द्वारा माॅइस्चर मीटर की खरीद नहीं की गयी. इस पर उन्हाेंने नाराजगी जतायी. जिला सहकारिता पदाधिकारी एतेंद्र कुशवाहा से डीएम ने कहा कि पैक्स अध्यक्षाें से स्पष्टीकरण पूछें. उन्हाेंने कहा कि सभी पैक्साें काे मॉइस्चर मीटर खरीदना जरूरी है. डीएम ने सभी चावल मिल का सत्यापन करने का निर्देश एसएफसी के जिला प्रबंधक काे दिया. डीसीआे ने बताया कि जिले के 332 में 325 पैक्स धान की खरीद करेंगे. खाद्यान्न उठाव की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसआे) ने बताया कि नवंबर महीने का खाद्यान्न लाभुकाें के बीच वितरण किया जा रहा है. डीएम ने डीएसआे काे निर्देश दिया कि उठाव का शत-प्रतिशत आंकड़ा हर राेज अपलाेड करें. पदाधिकारियाें की टीम बनाकर जनवितरण प्रणाली दुकानाें की जांच करें. इस सप्ताह कम से कम 100 जन वितरण प्रणाली प्रतिष्ठानाें की जांच करें. लाेक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनाें का समय पर निबटारा करने का निर्देश दिया. लंबित आवेदनाें पर अपीलीय पदाधिकारियों को स्वत: संज्ञान लेने की बात कही. शिक्षा विभाग की समीक्षा में एसी/डीसी बिल का समायाेजन अविलंब करने का निर्देश दिया. डीइआे को साप्ताहिक कार्ययाेजना बनाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार काम करने को कहा. बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा के दाैरान पाया कि पारिवारिक याेजना के अंतर्गत 834 आवेदन स्वीकृत किये गये. जिला खनन पदाधिकारी काे नियमित अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सभी विभागाें का साप्ताहिक कार्य याेजना बनाकर कार्य करें.
BREAKING NEWS
सभी पैक्सों का मॉइस्चर मीटर खरीदना जरूरी : डीएम
सभी पैक्सों का मॉइस्चर मीटर खरीदना जरूरी : डीएम माॅइस्चर मीटर नहीं खरीदनेवाले पैक्सों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देशफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय सभाकक्ष में रविवार काे साप्ताहिक बैठक की गयी. बैठक में सभी विभागाें के जिलास्तरीय पदाधिकारी माैजूद थे. इस दौरान अनुपस्थित रहने पर सहायक बंदाेबस्त पदाधिकारी के वेतन पर राेक लगाते हुए डीएम ने उनसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement