छापेमारी कर शराब भट्ठियों को किया ध्वस्तगुरुआ. अवैध रूप से शराब का कारोबार करनेवालों के खिलाफ गुरुआ थाने की पुलिस ने अभियान चला कर करीब आधा दर्जन गांवों में छापेमारी की. थानाध्यक्ष संजीव कुमार (प्रशिक्षु डीएसपी) ने बताया कि प्रखंड के भूइंयाबिगहा, टंड़वा, चिलोर, अमीरगंज, विशुनपुर व सेसारी में कई शराब भट्ठियों को धवस्त किया गया. पुलिस की कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में दहशत है. शिविर में 8100 रुपये राजस्व की वसूलीगुरुआ. मध्य विद्यालय, बेलौटी में राजस्व वसूली को लेकर सीओ रेमिश करकेट्टा के नेतृत्व में अंचल कार्यालय की तरफ से शिविर लगाया गया. सीआइ दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि शिविर में राजस्व के रूप में 8100 रुपये की वसूली की गयी. इसके अलावा दस दाखिल खारिज भी की गयी. कोहरे से बढ़ी लोगों की परेशानीगुरुआ. दो दिनों से पड़ रहे कोहरे के कारण गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के लोग परेशान हैं. काेहरे का लोगों की दिनचर्या व बच्चों के पठन-पाठन आदि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कार्य प्रभावित हो रहा है. बुधवार को दोपहर 11 बजे के बाद कोहरा छंटने लगा, तब जाकर लोगों को थोड़ी राहत मिली.
BREAKING NEWS
छापेमारी कर शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
छापेमारी कर शराब भट्ठियों को किया ध्वस्तगुरुआ. अवैध रूप से शराब का कारोबार करनेवालों के खिलाफ गुरुआ थाने की पुलिस ने अभियान चला कर करीब आधा दर्जन गांवों में छापेमारी की. थानाध्यक्ष संजीव कुमार (प्रशिक्षु डीएसपी) ने बताया कि प्रखंड के भूइंयाबिगहा, टंड़वा, चिलोर, अमीरगंज, विशुनपुर व सेसारी में कई शराब भट्ठियों को धवस्त किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement