क्रॉप्स कटिंग कर जाना धान की उत्पादकता फोटो- रोहित कुमार 4,5 क्रॉप्स कटिंग के पास खड़े समन्वयक संवाददाता, गयानगर प्रखंड के बिथो गांव में गुरुवार को धान का क्रॉप कटिंग कृषि विभाग की देखरेख में किया गया. इस संबंध में अजीत कुमार रोशन ने बताया कि किसान बृजनंदन प्रसाद के खेत में शंकर धान प्रभेद 27 पी 31 का उत्पादन 13 मीटर लंबा व पांच मीटर चौड़ा में 54 किलो धान हुआ, जो प्रति एकड़ 33.62 क्विंटल हुआ. दूसरी, ओर अनिल प्रसाद वर्मा के खेत में शंकर धान प्रभेद पीएचबी 71 का उत्पादन 13 मीटर लंबा व पांच मीटर चौड़ा में 48.2 किलो का धान हुआ. जो प्रति एकड़ 29.79 क्विंटल हुआ. इसी तरह कंटोल प्लॉट के रूप में बालजीत कुमार के खेत में शंकर प्रभेद 6444 का उत्पादन 46 किलो धान हुआ, जो प्रति एकड़ 28.64 क्विंटल होता है. इस मौके पर समन्वयक प्रमोद कुमार दीपक, अजीत कुमार रोशन, मुकेश कुमार व अशोक कुमार ने बताया कि अपने खेतों में धान के पहले मूंग का उत्पादन किया था. मूंग के अवशिष्ट को फल तुडाई के उपरांत धान रोपनेवाले खेत में ही मिट्टी में दबा दिया. यथासंभव वर्मी कंपोस्ट का ही उपयोग करते हैं. अजीत कुमार रोशन ने किसानों कहा कि समय-समय पर प्रक्षेत्र का भ्रमण कर किसानों को सामूहिक सलाह देते रहते हैं ताकि किसान को जैविक खेती में रुचि बढ़ सके.
BREAKING NEWS
क्रॉप्स कटिंग कर जाना धान की उत्पादकता
क्रॉप्स कटिंग कर जाना धान की उत्पादकता फोटो- रोहित कुमार 4,5 क्रॉप्स कटिंग के पास खड़े समन्वयक संवाददाता, गयानगर प्रखंड के बिथो गांव में गुरुवार को धान का क्रॉप कटिंग कृषि विभाग की देखरेख में किया गया. इस संबंध में अजीत कुमार रोशन ने बताया कि किसान बृजनंदन प्रसाद के खेत में शंकर धान प्रभेद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement