28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुसुंडा पशु मेले का शुभारंभ, मवेशियों की संख्या कम

भुसुंडा पशु मेले का शुभारंभ, मवेशियों की संख्या कममेले में खेल-तमाशा के साधन हैं मौजूदप्रतिनिधि, मानपुरकार्तिक पूर्णिमा को भुसुंडा पशु मेले का शुभारंभ हो गया. इस बार गया-भैंस आदि दुधारू पशु नहीं के बराबर मेले में खरीद-बिक्री के लिए लाये गये हैं. लेकिन, बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल-तमाशा के साधन मौजूद हैं. मेला क्षेत्र […]

भुसुंडा पशु मेले का शुभारंभ, मवेशियों की संख्या कममेले में खेल-तमाशा के साधन हैं मौजूदप्रतिनिधि, मानपुरकार्तिक पूर्णिमा को भुसुंडा पशु मेले का शुभारंभ हो गया. इस बार गया-भैंस आदि दुधारू पशु नहीं के बराबर मेले में खरीद-बिक्री के लिए लाये गये हैं. लेकिन, बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल-तमाशा के साधन मौजूद हैं. मेला क्षेत्र में एक-दो जगहों पर मवेशियों के रख-रखाव से जुड़े सामान की दुकानें खुल गयी हैं. दर्जनों की संख्या में आये घोड़ेभुसुंडा मेला क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में घोड़े आये हुए हैं. कोंच प्रखंड के सिंघड़ा गांव के घोड़ा विक्रेता प्रियरंजन कुमार ने बताया कि उसके पास डिहरा नस्ल के घोड़ा है, जो मात्र 22 माह का है. इसका दाम बाजार में 75 हजार रुपये रखा गया है. अगर मेले में घुड़दौड़ प्रतियोगिता हुई, तो उनका घोड़ा भी उसमें अवश्य लेगा. मेले में सुविधाओं का अभावपशु व्यापारी बुधलाल यादव ने बताया कि मेले में जिला प्रशासन की तरफ से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे पानी व बिजली के अलावा सुरक्षा का भी अभाव है. कुछ लोग बता रहे हैं कि बहुत दिनों के बाद मेले में मनोरंजन के साधन आये हैं. पशु व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मेला क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें