पंचायताें के कैशबुक की हाेगी जांचडीएम को कैशबुक के लेखा-जाेखा में मिली थी गड़बड़ी की शिकायत मुख्य संवाददाता, गया जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में पंचायताें के कैशबुक की जांच नाै दिसंबर काे हाेगी. इससे पहले दाे दिसंबर काे बीडीआे अपने स्तर से पंचायताें के कैशबुक की जांच करेंगे. डीएम ने पंचायताें के कैशबुक के लेखा-जाेखा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर इस मामले को गंभीरता से लिया. डीएम ने सभी बीडीआे काे दिये निर्देश में कहा है कि जांच के लिए जिलास्तरीय टीम भी गठित की जा रही है. कैशबुक का लेखा-जाेखा की सही तरीके से जांच की जाये. कई पंचायताें में विकास याेजनाओं के पैसे बचे है, लेकिन उनका सदुपयाेग नहीं हाे पा रहा है. कैशबुक की जांच से पंचायताें में विकास योजनाओं के बचे पैसे का सही आकलन हाे पायेगा और कैशबुक में मिलनेवाली गड़बड़ी को भी दूर किया जा सकेगा. उन्हाेंने कहा कि सही तरीके से कैशबुक का लेखा-जाेखा नहीं किये जाने पर कड़ी कार्रवाई हाेगी. डीएम ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कई पंचायताें के खाते प्रखंड मुख्यालय से बाहर के बैंकों में खुले है. कुछ खाते जिला मुख्यालय स्तर पर भी खाेले गये हैं, जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है. श्री अग्रवाल ने कहा कि पंचायत का खाता प्रखंड मुख्यालय के बाहर खाेले जाने पाये जाने पर भी कार्रवाई हाेगी. डीएम द्वारा सभी बीडीआे काे प्रखंड कार्यालय व पंचायताें के खातों काे अप-टू-डेट रखने का निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
पंचायतों के कैशबुक की होगी जांच
पंचायताें के कैशबुक की हाेगी जांचडीएम को कैशबुक के लेखा-जाेखा में मिली थी गड़बड़ी की शिकायत मुख्य संवाददाता, गया जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में पंचायताें के कैशबुक की जांच नाै दिसंबर काे हाेगी. इससे पहले दाे दिसंबर काे बीडीआे अपने स्तर से पंचायताें के कैशबुक की जांच करेंगे. डीएम ने पंचायताें के कैशबुक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement