सतश्री अकाल, जाे बाेले साे निहाल से गूंजा माहौलगुरुनानक देव का प्रकाशाेत्सव आज, निकली शोभायात्रागुरुद्वारे में दीवान, कथा कीर्तन व लंगर का होगा आयोजनफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गया कार्तिक पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) के दिन सिखाें के पहले धर्मगुरु गुरु नानकदेव जी का प्रकाशाेत्सव है. गुरु पूर्णिमा काे लेकर गुरुद्वारे में तीन दिनाें का अखंड पाठ चल रहा है. प्रकाशोत्सव को लेकर मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. दाेपहर बाद गुरुद्वारे से सिख धर्मावलंबियाें ने शाेभायात्रा भी निकाली. शोभायात्रा में आगे-आगे महिलाएं व युवा श्रद्धालु सड़क काे बुहारते व पानी के छींटे मारते चल रहे थे. उनके पीछे पंच प्यारे, गुरुनानक देव की झांकी, सबद कीर्तन, भजन व नगर संकीर्तन करते हुए दशमेश रागी जत्था चल रहा था. शोभायात्रा गुरुद्वारा राेड, स्टेशन राेड, बाटा माेड़, स्वराजपुरी राेड, डाकबंगला राेड, समाहरणालय गाेलंबर, जीबी राेड, गाेलपत्थर, एएन राेड हाेते वापस गुरुद्वारा पहुंचा. श्रद्धालुआें ने गुरुद्वारे में मत्था टेका आैर सतश्री अकाल, जाे बाेले साे निहाल के जयकारे भी लगाये. शाेभायात्रा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के चेयरमैन रमेश सलूजा, अध्यक्ष सरदार करनैल सिंह, उपाध्यक्ष सह सचिव सरदार प्रीतम सिंह बग्गा व काेषाध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे. बुधवार की सुबह नाै बजे से ही गुरुद्वारे में गुरु नानक देव के प्रकाशाेत्सव पर दीवान, दशमेस रागी जत्था कथा कीर्तन द्वारा किया किया जायेगा. डेढ़ बजे से तीन बजे तक गुरुद्वारे में गुरु का लंगर हाेगा. रात आठ बजे से कथा कीर्तन व प्रकाश पर्व (जन्माेत्सव) मनेगा, जो देर रात तीन बजे तक चलेगा.
BREAKING NEWS
सतश्री अकाल, जो बोले सो निहाल से गूंजा माहौल
सतश्री अकाल, जाे बाेले साे निहाल से गूंजा माहौलगुरुनानक देव का प्रकाशाेत्सव आज, निकली शोभायात्रागुरुद्वारे में दीवान, कथा कीर्तन व लंगर का होगा आयोजनफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गया कार्तिक पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) के दिन सिखाें के पहले धर्मगुरु गुरु नानकदेव जी का प्रकाशाेत्सव है. गुरु पूर्णिमा काे लेकर गुरुद्वारे में तीन दिनाें का अखंड पाठ चल रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement