अाग से धान खाक, हजारों का नुकसान फोटो–,1,2 जलता धान की फसल को दिखाता पीड़ित.तिवारीचक गांव में एक किसान के खलिहान में लगायी गयी आगपीड़ित का आरोप-चुनावी रंजिश में घटना को दिया गया अंजाम पुलिस पर कार्रवाई नहीं किये जाने का पीड़ित ने लगाया आरोपप्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी प्रखंड के तिवारीचक गांव में शनिवार की रात एक खलिहान में आग लगने से हजारों रुपये की धान की फसल जल गयी. सूचना पर पहुंची शेरघाटी थाने की पुलिस ने मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात तिवारीचक गांव के उदय साव के खलिहान में काट कर रखे गयी धान की फसल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग से हजारों रुपये के धान व नेवारी के पुंज जल कर राख हो गये. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक काफी देर हो चुकी थी. एक खास पार्टी को वोट नहीं देना पड़ा महंगापीड़ित उदय साव ने आरोप लगाया कि गांव के दो लोग और देवनपुर गांव के एक व्यक्ति ने धान की फसल में आग लगायी है. विधानसभा चुनाव के समय इन लोगों की पसंद के उम्मीदवार को वोट न देने के कारण उनके खलिहान में आग लगायी गयी. दिवाली के एक दिन बाद मारपीट की गयी और उनके घर व दुकान में इन लोगों द्वारा ताले लगा दिये गये थे. पुलिस की पहल पर घर व दुकान के ताले खोले गये, लेकिन इन लोगों पर कार्रवाई नहीं की गयी. फलस्वरूप, इन लोगों का मनोबल बढ़ गया और उनकी धान की फसल को फूंक दी. स्थानीय मुखिया की शह पर इस तरह काे घटना का अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस को सूचना दी गयी है, लेकिन, अब तक कुछ नहीं किया गया है. सभी आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं.पुलिस की कार्यशैली से उठ रहे सवालतिवारीचक के उदय साव के साथ मारपीट आैर उसके घर व दुकान में ताले लगाने के ममाले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी होती, तो असामाजिक तत्वों को धान की फसल में आग लगाने की हिम्मत नहीं होती. पीड़ित के शिकायत के बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करना जरूरी नहीं समझा. इधर, असामाजिक तत्वों के डर से उदय का परिवार खौफजदा है. डर के मारे करीब एक सप्ताह से उदय साव रात में घर से बाहर ही रह रहा है.इस संबंध में स्थानीय मुखिया रामाशीष यादव ने बताया राजनीतिक रंजिश को लेकर उन पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं. सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं. इधर, डोभी थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. \\\\\\\\B
BREAKING NEWS
आग से धान खाक, हजारों का नुकसान
अाग से धान खाक, हजारों का नुकसान फोटो–,1,2 जलता धान की फसल को दिखाता पीड़ित.तिवारीचक गांव में एक किसान के खलिहान में लगायी गयी आगपीड़ित का आरोप-चुनावी रंजिश में घटना को दिया गया अंजाम पुलिस पर कार्रवाई नहीं किये जाने का पीड़ित ने लगाया आरोपप्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी प्रखंड के तिवारीचक गांव में शनिवार की रात एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement