क्राइम व घूसखोरी बरदाश्त नहीं फोटो-क्राइम कंट्रोल मीटिंग में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियाें को दिये निर्देशकहा- क्राइम कंट्रोल करने में असफल अधिकारियों पर होगी कार्रवाईबिना अनुमति के सड़क जाम व धरना-प्रदर्शन करेवालों से सख्ती से निबटेवरीय संवाददाता, गयान तो क्राइम बरदाश्त होगा और न ही घूसखोरी. क्राइम कंट्रोल करने में असफल पुलिस अधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट बना कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. आप सभी के कंधों पर विधि-व्यवस्था व क्राइम कंट्रोल की जिम्मेवारी है. ये निर्देश एसएसपी मनु महाराज ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय में क्राइम कंट्रोल मीटिंग कर पुलिस अधिकारियों को दिये. बैठक में एसएसपी ने कहा कि आये दिन देखने में मिलता है कि कोई भी घटना होती है, तो लोग सड़क जाम कर देते हैं. पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगते हैं. इन घटनाओं में पुलिस-प्रशासन की कोई भूमिका नहीं होती है. इससे स्पष्ट होता है कि पुलिसिंग से उस इलाके के लोग खुश नहीं हैं. भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, इसलिए पुलिसवाले पब्लिक से बेहतर संबंध बनाएं. समय-समय पर थाने में पुलिस-पब्लिक की मीटिंग करें. लोगों की समस्याओं को सुनें और उसे दूर करने की कोशिश करें. एसएसपी ने अधिकारियों से कहा कि बगैर अनुमति के धरना-प्रदर्शन करनेवालों के विरुद्ध सख्ती से निबटा जाये. वीडियोग्राफी के जरिये धरना-प्रदर्शन करनेवालों की पहचान कर उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करें. शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष लगायें जनता दरबार एसएसपी ने कहा कि हर सप्ताह उनके जनता दरबार में काफी मामले आते हैं. इनमें अधिकतर मामले भूमि-विवाद से जुड़े होते हैं. कभी-कभी भूमि विवाद के मामलों में मारपीट हो जाती है. इसलिए, हर शनिवार को थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी (सीओ) थाने में जनता दरबार लगा कर भूमि विवाद के मामलों को सुलझायें. कोई दबाव दे, तो तुरंत करें फोन एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि वे लोग खुले मन से काम करें. अगर कोई कामकाज में दबाव डालने की कोशिश करें, तो तुरंत फोन कर उन्हें सूचना दें. इसे गंभीरता से लिया जायेगा. हर हाल में रूल्स ऑफ लॉ ही काम करेगा. एसएसपी ने हाल के दिनों में हुए कई चर्चित कांडों में हुई अब तक की कार्रवाई को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष व डीएसपी से पूछताछ की. साथ ही, नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, डीएसपी सतीश कुमार, शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, डीएसपी नंदकिशोर रजक, डीएसपी मनीष कुमार, डीएसपी विद्यासागर व डीएसपी सेराज खां सहितकाफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने किया शहर का दौरा – बॉक्सबैठक के बाद एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने गेवालबिगहा, शाहमीर तक्या व चांदचौरा सहित कई इलाकों का भ्रमण किया.
BREAKING NEWS
क्राइम व घूसखोरी बरदाश्त नहीं
क्राइम व घूसखोरी बरदाश्त नहीं फोटो-क्राइम कंट्रोल मीटिंग में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियाें को दिये निर्देशकहा- क्राइम कंट्रोल करने में असफल अधिकारियों पर होगी कार्रवाईबिना अनुमति के सड़क जाम व धरना-प्रदर्शन करेवालों से सख्ती से निबटेवरीय संवाददाता, गयान तो क्राइम बरदाश्त होगा और न ही घूसखोरी. क्राइम कंट्रोल करने में असफल पुलिस अधिकारियों की परफॉर्मेंस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement