गया : बिहार के गया जिला के मैगरा थाना अंतर्गत उरवां टांड गांव मेंगुरुवारको पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के तीन कट्टर सदस्यों को धर दबोचा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के नाम मनोज यादव, रमेश कुमार और संजू यादव हैं.
मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में मनोज यादव की गत 24 फरवरी को सुरक्षा बलों को ले जा रही एक मिनी बस को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिये जाने के मामले में तलाश थी. इस घटना में दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गयी थी. इसके अलावा गत मई महीने में माओवादियों को पकड़ने के दौरान 32 ट्रकों में आग लगाने सहित आठ नक्सल वारदातों में भी पुलिस को मनोज की तलाश थी.

