बोधगया. बोधगया स्थित बीएमपी-17 के परिसर में बुधवार से होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू हुई. पहले दिन 700 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें 483 अभ्यर्थी बहाली की प्रक्रिया में शामिल हुए. इनमें से विभिन्न इवेंटों को पूरा करने के बाद मात्र 143 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इस संबंध में होमगार्ड के वरीय जिला समादेष्टा रितेश पांडेय ने जानकारी दी कि गया जिले के अभ्यर्थियों के लिए यहां बहाली की प्रक्रिया जारी है व कुल 57 हजार 860 लोगो ने आवेदन किया है. उनका एडमिट कार्ड भी जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 19 से 40 आयु वर्ग के लोगों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. बहाली की प्रक्रिया के तहत छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़ के साथ ही अन्य विभिन्न तरह के इवेंटों व जांच की प्रक्रिया से गुजरना होता है. बहाली में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए गर्मी को देखते हुए पेयजल, ओआरएस व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. विधि-व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ गया जिले के आवेदकों के लिए बहाली की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. विभिन्न इवेंटों में पास होने के बाद मेडिकल टेस्ट व अन्य प्रक्रिया पूरी करने पर उनका मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. आवेदकों की संख्या हिसाब से फिलहाल बहाली की प्रक्रिया अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगी, लेकिन तय तिथि को शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मौका नहीं दिया जा सकेगा. इसका उल्लेख उनके प्रवेशपत्र पर किया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है