पटना : बिहार के गया जिले के इमामगंज थानाक्षेत्र के लूटीटांड में सोमवार की सुबह सड़क किनारे तीन आइइडी बम रखे जाने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गया. बम की सूचना मिलते ही पुलिस व सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी. तीनों बमों को डिफ्यूज कराकर नष्ट कर दिया गया. प्रारंभिक जांच के दौरान नक्सलियों द्वारा बम लगाये जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
गौर हो कि कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर नक्सलियों ने गया बंद का एलान किया था. जबकि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किये जाने को लेकर नक्सलियों के बंद का असर दिखाई नही दिया. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से सड़क पर बम रखा होगा. तीनों आइइडी बमों को डिफ्यूज कराकर नष्ट कर दिया गया है.