गुरुआ. चिलोर पंचायत अंतर्गत ढिबरा गांव स्थित स्टेडियम का शुक्रवार को खेल विभाग, पटना के ओएसडी राजन कुमार, गया के जिला खेल पदाधिकारी और गुरुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सद्दाम हुसैन ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेडियम की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और आसपास मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. खेल विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर खेल को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने खेल क्लब के गठन से संबंधित विस्तृत जानकारी ली और कहा कि संगठित क्लब बनने से युवा बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और खेल के क्षेत्र में नए अवसर सृजित होंगे. बीडीओ सद्दाम हुसैन ने कहा कि यदि पास-पड़ोस में अतिरिक्त जमीन उपलब्ध होती है, तो स्टेडियम का और विस्तार किया जा सकता है, जिससे खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि खेल विभाग द्वारा बनाये गये स्टेडियम की सुरक्षा और रखरखाव सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी को मिलकर इसकी देखभाल करनी चाहिए. अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि स्टेडियम के विकास से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह बढ़ेगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

