टनकुप्पा. टनकुप्पा थाना क्षेत्र के उतलीबारा पंचायत अंतर्गत तेलबिगहा गांव में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने पवन डीजे के मैजिक वाहन में आग लगा दी. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया. लपटें पास के घर तक पहुंच गयीं, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. वाहन मालिक पवन तांती ने बताया कि घटना करीब ढाई बजे की है और किसी ने जानबूझकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी. आग बुझाने में ग्रामीणों के साथ 112 पुलिस टीमों ने भी सहयोग किया. टनकुप्पा थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

