दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड हुआ एयर इंडिया का विमान
बस से वाराणसी भेजे गये 39 यात्री
बोधगया के होटल में ठहराये गये दिल्ली जानेवाले यात्री
बोधगया : गया एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान में आयी तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को एयर इंडिया का दिल्ली-गया नियमित विमान वापस एयरपोर्ट पर लौट आया. विमान ने अपराह्न् 3:10 बजे 72 यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी.
वाराणसी के बाद वह दिल्ली के लिए उड़ान भरता, पर उड़ान भरने के करीब 10 मिनट के अंदर ही गया एयरपोर्ट के नियंत्रण कक्ष को विमान में खराबी आने की सूचना दी गयी और वापस लैंड करने की इजाजत मांगी गयी. आनन-फानन में एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तमाम उपाय किये गये और विमान को लैंड कराया गया. इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया.
हालांकि, रनवे पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. विमान में दिल्ली से आये 39 यात्री बैठे थे, जिन्हें वाराणसी उतरना था. साथ ही, दिल्ली के लिए गया एयरपोर्ट से 33 यात्री सवार हुए थे. विमान में सवार वाराणसी जानेवाले यात्रियों को सुरक्षित बस द्वारा वाराणसी भेज दिया गया. दिल्ली जानेवाले यात्रियों के लिए बोधगया के होटल में ठहरने की व्यवस्था की गयी.
इनमें से कई यात्री स्थानीय होने के कारण वापस अपने घर चले गये और शेष होटल में ही ठहर गये. एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि विमान में आयी खराबी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वैसे दिल्ली जानेवाले यात्रियों को शनिवार को पटना के रास्ते भी भेजा जा सकता है. इसके लिए पटना से सुबह 9:20 बजे विमान उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि ग्राउंडेड विमान को ठीक करने का प्रयास जारी है. अगर सुबह तक ठीक हो गया, तब यात्रियों को इसी विमान से दिल्ली तक पहुंचाया जायेगा. गौरतलब है कि दिल्ली से गया के लिए हर मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को एयर इंडिया के यात्री विमान उड़ान भर रहे हैं. इनमें से मंगलवार को दिल्ली-गया-यंगून-गया-दिल्ली और शुक्रवार व रविवार को दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली के लिए सेवा उपलब्ध है.
