Latest Lotus Mehendi Design Images: मेहंदी डिजाइन की दुनिया में हर साल नए पैटर्न और स्टाइल देखने को मिलते हैं, लेकिन लोटस (कमल) मेहंदी डिजाइन की खूबसूरती कभी पुरानी नहीं होती. 2025 में लेटेस्ट Lotus Mehendi Design Images सोशल मीडिया और ब्राइडल ट्रेंड्स में खूब वायरल हो रही हैं. कई सेलिब्रिटी स्टार्स ने इन मेहंदी डिजाइन को अपने लुक का अहम हिस्सा बनाया.
कमल शुद्धता, सुंदरता और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है, यही वजह है कि महिलाएं फ्रंट हैंड से लेकर फिंगर मेहंदी तक लोटस डिजाइन को पसंद कर रही हैं. आइए जानते हैं नए और ट्रेंडिंग लोटस मेहंदी डिजाइनों के बारे में.
1. Front Hand Latest Lotus Mehendi Design – फ्रंट हैंड के लिए लेटेस्ट लोटस मेहंदी डिजाइन

फ्रंट हैंड के लिए लोटस मेहंदी डिजाइन इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. हथेली के बीच में बड़ा कमल बनाकर उसके चारों ओर बेल और बारीक पैटर्न जोड़े जाते हैं. यह डिजाइन ब्राइड्स और फेस्टिव लुक दोनों के लिए परफेक्ट है.
2. Back Hand Lotus Mehendi Design – बैक हैंड के लिए खूबसूरत लोटस मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर बना लोटस डिजाइन बेहद एलिगेंट लगता है. इसमें कलाई से शुरू होकर हाथ के बीच तक कमल की आकृति बनाई जाती है. यह स्टाइल खासतौर पर सगाई और शादी के फंक्शन्स में ट्रेंड कर रहा है.
Also Read: 7 Back Hand Beautiful Mehndi Designs: शादी हो या पूजा हर मौके के लिए बेस्ट है ये मेंहदी डिजाइन
3. Centre Lotus Mehendi Design – हाथ के बीचों-बीच आकर्षक सेंटर लोटस मेहंदी डिजाइन

अगर आप मिनिमल मेहंदी पसंद करती हैं, तो सेंटर लोटस डिजाइन बेस्ट है. हथेली या हाथ के बीचों-बीच छोटा सा कमल और हल्के डॉट्स इसे क्लासी लुक देते हैं.
Also Read: 5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन
4. Latest Lotus Mehendi Design Fingers – उंगलियों के लिए स्टाइलिश लोटस मेहंदी डिजाइन

फिंगर मेहंदी में लोटस मोटिफ के साथ पतली लाइन्स और डॉट्स का कॉम्बिनेशन बेहद स्टाइलिश लगता है. यह डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स के साथ सूट करता है.
Also Read: Finger Tip Mehndi Designs for Eid: ईद पर उंगलियों में लगाएं ये 5 बेहतरीन डिजाइन
5. New Lotus Mehendi Design Vine Style – न्यू लोटस मेहंदी डिजाइन बेल (वाइन) स्टाइल

वाइन स्टाइल लोटस मेहंदी डिजाइन इस समय नया ट्रेंड बन चुका है. कमल के फूल के साथ बेल की तरह घूमती हुई डिजाइन हाथों को लंबा और आकर्षक दिखाती है. यह स्टाइल खासतौर पर यंग गर्ल्स में काफी पॉपुलर है.
लेटेस्ट लोटस मेहंदी डिजाइन न सिर्फ देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि ये हर मौके पर हाथों की शोभा भी बढ़ाते हैं. अगर आप कुछ नया और ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं, तो लोटस मेहंदी डिजाइन जरूर चुनें.

