इस दौरान वेद प्रकाश ने बताया कि ठंड के इस मौसम में कोहरे में ट्रेनों के परिचालन में सावधानियों का काफी महत्व है. रेलवे का नेटवर्क नियमों पर ही काम करता है. उन्होंने कहा कि ट्रेन चलाते वक्त किसी प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए.
इसके बाद उन्होंने जंकशन के बाहरी परिसर व प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुगलसराय ट्रैफिक इंस्पेक्टर पीके मलिक, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, असिस्टेंट इंजीनियर ऑपरेटर इंदू प्रकाश, सहायक मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल, एडिशनल सीएमएस डॉ वीवी सिंह, सीआइटी वीके दूबे, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.