छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, कोंच. अवैध खनन व परिवहन पर पूर्णतः रोकथाम लगाने के उद्देश्य से गया पुलिस की ओर से लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने मनोहरपुर बालू घाट पर अवैध रूप से बालू खनन में लगे 25 ट्रैक्टरों को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी के नेतृत्व में कई थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इसमें मनोहरपुर घाट पर अवैध बालू उठाव में लगे लोग और ट्रैक्टर ड्राइवर भाग निकले. लेकिन, पुलिस ने छापेमारी कर 25 अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के मनोहर घाट से अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे 25 ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया है. इसकी सूचना खनन विभाग को दी गयी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

