गया. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 20 से 28 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गया के 25 तीरंदाज भाग लेंगे. एनटीपीसी मिनी नेशनल प्रतियोगिता में गया के तीरंदाज मेडल के लिए निशाना लगायेंगे. मगध आर्चरी फाउंडेशन के 25 तीरंदाज इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए. इन सभी तीरंदाजों को खेल परिसर स्थित खेल भवन में मंगलवार को जर्सी वितरण किया गया. यूनिवर्सल डेंटल क्लीनिक के डॉ फहद सिद्दीकी की ओर से सभी तीरंदाज को जर्सी भेंट की गयी. इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार, तीरंदाजी कोच जयप्रकाश, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार, धर्मदेव कुमार व अभिभावक मौजूद रहे. इस दौरान सभी खिलाडिय़ों को डॉ फहद सिद्धकी व डॉ रतन कुमार ने बेहतर खेल का प्रदर्शनकर पदक जीतकर लौटने की शुभकामनाएं दीं.
तीन आयु वर्गों में आयोजित हो रही प्रतियोगिता
तीरंदाजी कोच जयप्रकाश ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग अंडर 10, 13 व 15 वर्ग में आयोजित हो रही है. अंडर 10 रिकर्व बालक वर्ग में आदर्श कुमार, आरुष कुमार, इंडियन राउंड में मयंक कुमार, ईशान, सक्षम, गोलू, स है वहीं बालिका वर्ग रिकर्व में दीया कुमारी, अराध्या, हर्षिका, कियारा यादव, धनबी, कंपाउंड में सफा सिद्दीकी, इंडियन राउंड में सलोनी कुमारी, नैंसी आकृति, छोटी शामिल हैं. अंडर 13 बालक वर्ग में करण, सतीश, रणवीर, रिकर्व में आर्यन, नमन प्रभाकर, सादिक ,रुद्र व अंडर 15 इंडियन राउंड में आदर्श कुमार एवं कंपाउंड में आदर्श शामिल है. इस दौरान आर्चरी के बच्चों को जर्सी देने के लिए डॉ फहद सिद्दीकी को फाउंडेशन की ओर से कोषाध्यक्ष अंजय कुमार ने आभार जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है