24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी में पहली बार में 20 छात्रों का हुआ चयन

गया अभियंत्रण महाविद्यालय में छह बिहार बटालियन की टीम के द्वारा नेशनल कैडेट्स कोर का गठन किया गया है. इसमें महाविद्यालय से कुल 12 छात्र व आठ छात्राओं का चयन किया गया.

खिजरसराय. गया अभियंत्रण महाविद्यालय में छह बिहार बटालियन की टीम के द्वारा नेशनल कैडेट्स कोर का गठन किया गया है. इसमें महाविद्यालय से कुल 12 छात्र व आठ छात्राओं का चयन किया गया. छात्रों का चयन सीएचएम अनंजय कुमार, सूबेदार विजयवीर सिंह और हवलदार सतपाल जाट के द्वारा किया गया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने बताया कि ये हमारे कॉलेज के लिए खुशी की बात है कि हमारे कॉलेज में एनसीसी का गठन किया गया है और प्रथम दिन ही इतनी संख्या में चयन किया गया. छात्र अपने करियर में जो डिफेंस में जाना चाहते हैं, उनके लिए बेहतर अवसर है. साथ में छात्रों को फिजिकल प्रैक्टिसेज भी होती रहेगी और यह राष्ट्र सेवा का बहुत ही अच्छा अवसर है. एनसीसी के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि संस्थान के ज्यादा से ज्यादा छात्रों का चयन हो. कॉलेज के एनसीसी इंचार्ज प्रो. अमित कुमार ने कहा कि एनसीसी के आ जाने से छात्र काफी उत्साहित हैं. साथ में उन्होंने ये भी कहा कि अगस्त तक कॉलेज में फिर से वैकेंसी आने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें