बोधगया. होली के मौके पर विवाद और मारपीट के मामले में बोधगया व मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गांवों से 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से कुछ लोग शराब के नशे भी थे. बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि होली के मौके पर अमवां गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी, जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गये थे. इस मामले में दोनों पक्षों से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर कटोरवा व रामपुर में भी दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी. उधर, मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बढ़की बभनी गांव में भी दो पक्षों में मारपीट हो गयी. थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि मारपीट करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे पक्ष के चार आरोपितों को भी शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को मटका फोड़ने व झूमटा को भी शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है