बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में मंगलवार से अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इसमें फुटबॉल मैच का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. इससे शरीर तो स्वस्थ रहता है. साथ ही, खिलाड़ियों के बीच आपसी समन्वय भी स्थापित होता है.
खेलकूद के मायने को समझाते हुए वीसी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर करने वाले खिलाड़ियों के पास काफी संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को खेलकूद में उम्दा प्रदर्शन कर एमयू का नाम रोशन करने की अपील की. साथ ही, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए एमयू की तरफ से और प्रयास किये जाने का भरोसा दिया.
आयोजन सचिव डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने खेलकूद के आयोजन में थोड़ा विलंब होने पर खेद जताते हुए कहा कि कुलपति के बीमार होने के कारण प्रशासनिक स्वीकृति में देर हो गयी थी, लेकिन अब दिसंबर तक विभिन्न खेलों का आयोजन कॉलेजों व एमयू कैंपस में किया जायेगा. इस मौके पर कुलसचिव डॉ डीके यादव, प्रोक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, गया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एमएस इसलाम, कॉलेज निरीक्षक डॉ जयराम प्रसाद, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार सिंह, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ बिक्रमा सिंह, डॉ फरासत हुसैन व एमयू के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में अतिथियों को शॉल भेंट कर खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने स्वागत किया.