21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार में तीन मौत से लोग हैरान, एक और बच्ची बीमार 72 घंटे बाद बीमारी का लगेगा पता

गया: शहर के बंगाली कॉलोनी में 20 घंटे के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने […]

गया: शहर के बंगाली कॉलोनी में 20 घंटे के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

टीम में शामिल अधिकारियों ने मौत का कारण पता लगाने की कोशिश की. पर, अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने में सफलता नहीं मिली.

फिलवक्त दाह-संस्कार के लिए दी जाने वाली कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को प्रति मृतक 1500 रुपये की दर से 4500 रुपये व पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिवार के मुखिया को 20 हजार रुपये आर्थिक मदद दी गयी है.

बीमार बच्ची रूबी कुमारी का इलाज टिल्हा महावीर स्थान स्थित डॉ आरबी सिंह के एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. रूबी के सेप्टिसीनिया (पेट संक्रमण) से पीड़ित होने की आशंका है. हालांकि, वास्तविक बीमारी का पता 72 घंटे बाद चल सकेगा. रूबी के ब्लड व स्टूल का कल्चर कराया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट 72 घंटे बाद आयेगी.

सीनियर एडीएम के नेतृत्व में पहुंची टीम
डीएम के निर्देश पर पीड़ित परिवार का जायजा लेने के लिए सीनियर एडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम बंगाली कॉलोनी पहुंची. टीम में सदर एसडीओ मकसुद आलम, जिला कल्याण पदाधिकारी, नगर आयुक्त डीएन रामचंद्र, सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी आदि शामिल थे. पीड़ित परिवार की जीवनशैली का जायजा लिया. पीड़ित परिवार के लोग अगरबत्ती बना कर जीविकोपाजर्न करते हैं. साथ ही, आस-पास के परिवेश का भी जायजा लिया. देखा गया कि परिवार के लोग जिस कुएं का पानी पीते हैं, उसका जलस्तर भूतल से महज चार-पांच फिट नीचे है और पानी बिल्कुल दूषित है.

ब्रेन टीबी से हुई संजय की मौत !
जांच टीम में शामिल जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि संजय यादव की मौत ब्रेन टीबी से हुई है. ब्रेन टीबी का इलाज लंबे समय से पीएमसीएच से चल रहा था. उन्होंने यह भी बताया कि संजय की बेटी बेबी(18 साल) व रेशमी(आठ साल) की मौत एइएस(एक्यूट इनसेफ्लाइटिस सिंड्रोम) से हुई है. इसका मुख्य कारण दूषित पानी ही है. उन्होंने बताया कि रेखा देवी (35 साल) नामक एक अन्य महिला को तबीयत खराब होने की शिकायत पर मगध मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भरती कराया गया है. एहतियात के तौर पर मुहल्ले के लोगों को कुएं का पानी नहीं पीने की सलाह दी गयी है. नगर निगम की ओर से पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था की गयी है.

पीड़ित परिवार को मिली आर्थिक मदद
सदर एसडीओ मकसुद आलम ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुखिया को दाह-संस्कार के लिए दी जाने वाली कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को प्रति मृतक 1500 रुपये की दर से 4500 रुपये व पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिवार के मुखिया को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी है. इलाज के लिए आर्थिक मदद का कोई प्रावधान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें