गया: एएसपी अशोक कुमार सिंह को विदाई को लेकर शुक्रवार की रात बोधगया स्थित होटल डेल्टा में एक समारोह का आयोजन किया गया.
सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि उनके साथ उन्हें काम करने का कम ही मौका मिला. लेकिन, जितना भी समय इनके साथ बिताने को मिला. इनसे कई नयी बातें सीखने को मिलीं. आइपीएस अधिकारी के रूप में मेरा लर्निग स्टेज है. लेकिन, पुलिसिंग के बारे में एएसपी श्री सिंह को काफी अनुभव है. वह एक जिंदा दिल इनसान हैं. इनके पास रहिए तो कभी बोर नहीं होंगे. सिटी एसपी ने कहा कि वह एएसपी बन चुके हैं.
जल्द ही पुलिस अधीक्षक के रैंक में प्रोन्नति मिल जायेगी. उनकी दुआ है कि वह जल्द ही किसी जिले के एसपी बनें और मुङो भी उनके जिले के आसपास के जिलों में तैनात होने का मौका मिले. कोई भी अधिकारी ऐसा नहीं होगा, जो एएसपी श्री सिंह के साथ कामकाज नहीं करना चाहेगा.