अधीक्षक, विभागाध्यक्ष व अन्य डॉक्टरों की मौजूदगी में वार्ड इंचार्ज नर्स ने काटा फीता
वार्ड में जाने से पहले सभी को प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, मरीजों के लिए अलग-अलग केबिन
वरीय संवाददाता, गया जी. मगध मेडिकल में शुक्रवार बर्न मरीजों के 14 बेडों का बर्न आइसीयू चालू कर दिया गया है. शुक्रवार को अधीक्षक, सर्जरी हेड व अन्य डॉक्टरों की मौजूदगी में वार्ड की इंचार्ज नर्स पम्मी रानी ने फीता काट कर शुभारंभ किया. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा व सर्जरी हेड डॉ एके झा सुमन ने बताया कि ट्विन वार्ड के ग्राउंड फ्लोर में 14 बेडों का बर्न आइसीयू वार्ड बनाने काम अस्पताल प्रशासन की ओर से कुछ माह पहले शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत की गयी है. बर्न के मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती लेने के बाद इलाज के लिए लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां पर प्लास्टिक सर्जरी की भी व्यवस्था होगी. वार्ड में सभी बेडों के लिए अलग-अलग केबिन है. इसके साथ ही पर्दा से बेड को ढका गया है. ताकि, किसी भी मरीज को दूसरे मरीज की स्थिति नहीं दिखे और वो विचलित नहीं हों. अधीक्षक ने बताया कि मरीज व परिजनों के साथ कर्मचारी व डॉक्टरों को भी यहां प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. ताकि, मरीजाें में इंफेक्शन का खतरा नहीं रहे. यहां पर सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी के डॉक्टर आकर समन्वय बनाकर मरीजों का इलाज करेंगे. किसी भी मरीज को दिक्कत नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. मौके पर डीएस प्रवीण कुमार अग्रवाल, सर्जरी के डॉ एके झा, डॉ एसके रंजन, डॉ जेपी सिंह, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ संतोष कुमार, स्टोर इंचार्ज सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देव कुमार चौधरी, हेल्थ मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, तरुण कुमार, सहायक संजीत कुमार, विपुल कुमार, शंकर कुमार व यूनिट के सभी नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहे.
इन नियमों कापालन करना जरूरी
— वार्ड में एसी हो, तो फंगस नहीं होगा.–आने-जाने में सफाई रखनी है. स्टेरलाइजेशन मेंटेन होगा.– बर्न आइसीयू में मरीज को इंफेक्शन से बचाने के लिए बाहर से कपड़ा बदल कर अंदर जायेंगे.– मच्छरदानी के ही अंदर मरीज को रखें, साफ-सफाई बेहतर होगी.– हर वक्त डॉक्टर रहना चाहिए, वार्ड में थोड़ा भी मॉइस्चर नहीं रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

