मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव में रविवार की सुबह 10 बजे दो गुटों के बीच आपसी विवाद को लेकर जम कर रोड़ेबाजी हुई. घटना के बाद कुछ शरारती तत्वों द्वारा हवाई फायरिंग की सूचना भी मिल रही है. लेकिन, पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इन्कार किया है और भदेजा में कैंप कर रही है. घटना के बाद डीएसपी घूरन मंडल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, बुनियादगंज थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के अलावा सीओ सह दंडाधिकारी जितेंद्र पांडेय दलबल के साथ पहुंचे व मामले को शांत किया.
Advertisement
भदेजा गांव में दो गुटों के बीच रोड़ेबाजी, हवाई फायरिंग भी
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव में रविवार की सुबह 10 बजे दो गुटों के बीच आपसी विवाद को लेकर जम कर रोड़ेबाजी हुई. घटना के बाद कुछ शरारती तत्वों द्वारा हवाई फायरिंग की सूचना भी मिल रही है. लेकिन, पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इन्कार किया है और भदेजा में कैंप […]
जानकारी के अनुसार, भदेजा गांव में मकान निर्माण कार्य के लिए गिराये गये बालू व मिट्टी के कारण रोड के किनारे नाली का ढक्कन टूट गया था. इस ढक्कन के टूटने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जतायी व मामला तू-तू-मैं-मैं के बाद गाली गलौज में बदल गया. इसके बाद देखते ही देखते रोड़ेबाजी होने लगी.
दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई. इधर, एक तरफ से गोली चलने की बातें सामने आ रही हैं. इस रोड़ेबाजी की घटना में कई लोग जख्मी हो गये हैं. लेकिन, पुलिस के पास किसी पक्ष ने जख्मी होने की शिकायत तक नहीं की है. घटना के बाद कई थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से रैप के जवानों को भी तैनात किया गया है.
पूर्व का विवाद व आपसी तनाव बना घटना का कारण: जानकारी के अनुसार भदेजा गांव में रोड़ेबाजी व गोलीबारी की घटना कोई नयी नहीं है. यहां पहले कई बार दो गुटों में रोड़ेबाजी व गोलीबारी की घटना होती आयी है. इसका प्रतिफल में आपसी वर्चस्व को लेकर तनाव बना रहता है.
क्या कहते हैं डीएसपी
वजीरगंज कैंप डीएसपी घूरन मंडल ने बताया कि दोनों तरफ के लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. तत्काल पुलिस गांव में शांति बहाल करने के साथ अस्थायी कैंप करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement