21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगा होमगार्ड का सांगठनिक ढांचा

गया : पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड व अग्निशमन) आरके मिश्रा ने रविवार को गया शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय का भी जायजा लिया. इस दौरान डीजी ने फायर ब्रिगेड कार्यालय में पदस्थापित रहे चुके प्रधान अग्निक र्स्व बिरजू प्रसाद की […]

गया : पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड व अग्निशमन) आरके मिश्रा ने रविवार को गया शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय का भी जायजा लिया. इस दौरान डीजी ने फायर ब्रिगेड कार्यालय में पदस्थापित रहे चुके प्रधान अग्निक र्स्व बिरजू प्रसाद की पत्नी को सेवांत लाभों को अविलंब भुगतान करने का निर्देश जिला अग्निशामक पदाधिकारी को दिया.

इस दौरान डीजी ने फायर ब्रिगेड के नये चालकों को दी जा रही ट्रेनिंग से संबंधित कई बिंदुओं पर छानबीन की. मीडिया से बातचीत करते हुए डीजी ने कहा कि वह गया में दो उद्देश्यों से आये हैं. यहां ड्राइवरों की ट्रेनिंग चल रही है.
दूसरा फायर ब्रिगेड स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. यहां अधिकारियों व जवानों की सुविधा के लिए नयी बिल्डिंग बनायी जा रही है. ड्राइवरों को दी जा रही ट्रेनिंग व निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लिया. यहां शौचालय सहित कई बिंदुओं पर कमी दिखी,तो उसे जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
होमगार्ड के रिटायर्ड होने के कारण चरमरा गयी है स्थिति : डीजी ने कहा कि इन दिनों होमगार्ड के मामले में पुलिस की स्थिति चरमरा गयी है. काफी संख्या में होमगार्ड रिटायर्ड हो गये हैं. जिससे व्यवस्था खराब हो गयी है. होमगार्ड में प्लाटून कमांडर, कंपनी कमांडर व सेक्शन कमांडर की कमी है. होमगार्डों की भर्ती की प्रक्रिया में दो वर्ष लग जायेगा.
इन दो वर्षों के गैप को भरने के लिए संगठन के स्ट्रक्चर को नये स्तर से तैयार करने की योजना है. श्री मिश्रा ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर नेटवर्क को बढ़ाया गया है. 10 जवानों पर एक सेक्शन कमांडर होगा. पंचायत स्तर पर चार-पांच गांवों को मिला कर तीन प्लाटून बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि तीन प्लाटून मिला कर एक कंपनी बनाया जायेगी और 103 लोगों की यूनिट बनेगी.
इस यूनिट में एक कंपनी कमांडर, तीन प्लाटून, नौ सेक्शन और 90 होमगार्ड जवान होंगे. यह यूनिट कंपनी के नाम से जाना जायेगा. कंपनी प्रखंड स्तर तक, प्लाटून का पंचायत स्तर तक व सेक्शन का गांव तक संपर्क होगा. एक सेक्शन कमांडर 10 आदमी की समस्याओं का समाधान करेंगे.
पहले एक कमांडर करते थे. इस अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी अखिलेश ठाकुर, होमगार्ड सेवा संघ के अध्यक्ष मुंगेश्वर यादव, सचिव हृदय प्रसाद यादव, फायर अधिकारी अरविंद कुमार, प्लाटून कमांडर वीरेंद्र कुमार सिन्हा, , परिचारी राहुल कुमार, कार्यपालक सहायक आकाश कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें