गया : कोहरे का प्रकोप जिले में जारी है. ऐसे में बगैर सोचे-समझे और नियमों को ताख पर रखकर रेलवे ट्रैक पार करना जान से खिलवाड़ करने के समान होगा. दरअसल कोहरे में नजदीकी चीजें भी नहीं दिखाई पड़ती हैं. ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ी रहती है. यही वजह है कि रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि रेलवे फाटकों को न तो वह खुद और न कोई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर क्रॉस न करें. ट्रेन आने के बाद आराम से चढ़े.
Advertisement
कुहासे में रेलवे ट्रैक न करें पार, हो सकता है हादसा
गया : कोहरे का प्रकोप जिले में जारी है. ऐसे में बगैर सोचे-समझे और नियमों को ताख पर रखकर रेलवे ट्रैक पार करना जान से खिलवाड़ करने के समान होगा. दरअसल कोहरे में नजदीकी चीजें भी नहीं दिखाई पड़ती हैं. ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ी रहती है. यही वजह है कि रेलवे अधिकारियों ने […]
कई यात्रियों को देखा जाता है कि सीट पर बैठने को लेकर पहले से रेलवे ट्रैक पर खड़े हो जाते हैं. यह गलत बात है. बिना देखें रेलवे ट्रैक को पार न करें. घना कोहरा होने के कारण रेलवे ट्रैक पार कुछ नहीं दिखाई दे रहे है. इसलिए बिना देखे रेलवे ट्रैक व फाटक को पार न करें.
रेलवे ट्रैक पार करते 10 यात्री से वसूला जुर्माना
आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार नहीं करें. इसके लिए लगातार उद्घोषणा की जाती है. लेकिन, ट्रेन आते देख रेलवे ट्रैक पार करके दूसरे प्लेटफॉर्म पर चले जाते है. उन्होंने बताया कि दो दिनों में रेलवे ट्रैक पार करनेवाले 10 यात्रियों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूले गये है. फिर भी रेलयात्री रेलवे ट्रैक पार करना नहीं छोड़ रहे हैं.
25 दिसंबर 11.6 18.3
26 दिसंबर 10.0 16.4
27 दिसंबर 8.7 16.6
28 दिसंबर 3.2 13.6
1- शनिवार की रात घने कोहरे से कुछ इस तरह नजर आया गया रेलवे स्टेशन.
2-स्टेशन के ऑटो स्टैंड में खुले में कंबल ओढ़े लेटा एक युवक.
3-बोधगया में ठंड से बचने के लिए आग तापते हुए लोग.
5-अधिक ठंड के कारण सड़कों में भी दिखा सन्नाटा.
5-सैलानियों को भी ठंड ने जकड़ा, तो खरीदी रजाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement