10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या के विरोध में चार घंटे तक सड़क जाम

गुरुआ : गुरुआ-करमाईन स्टेट हाइवे 69 मिरचक मोड़ के पास गुरुवार की सुबह दुब्बा गांव के युवक अमरेंद्र की हत्या के विरोध में सड़क पर शव को रखकर चार घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिया गया. घटना की जानकारी […]

गुरुआ : गुरुआ-करमाईन स्टेट हाइवे 69 मिरचक मोड़ के पास गुरुवार की सुबह दुब्बा गांव के युवक अमरेंद्र की हत्या के विरोध में सड़क पर शव को रखकर चार घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुआ के थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर जाम को समाप्त करना चाहा.

लेकिन, आक्रोशित ग्रामीणों ने किसी की एक न सुनी. बाद में सूचना पाकर स्थानीय विधायक राजीव नंदन दांगी, पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह, मानववादी मोर्चा के संरक्षक व बसपा के प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव, शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित, डीएसपी रवीश कुमार, सीओ विकेश पांडेय व थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने भारी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझा बुझा कर जाम हटाया. इस बीच विधायक व पुलिस पदाधिकारी को जाम हटवाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
साथ ही मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये, दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि के तीन हजार रुपये मुखिया मद से दिये गये. इधर, गुरुआ विधायक व एसडीओ ने मुखिया रंजू देवी के पति मनोज कुमार को सरकारी तौर पर मिलने वाली सुविधा खासकर विधवा पेंशन, माता-पिता को वृद्ध जन पेंशन, आवास योजना के तहत इंदिरा आवास आदि देने की बात कही.
गुरुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि अमरेंद्र कुमार की हत्या मामले में राजेश कुमार अकेला, मनीष कुमार सिंह, नीतीश कुमार दांगी समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर बसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है.
नेताओं ने दुख व्यक्त किया : दुब्बा मे अमरेंद्र कुमार की हत्या के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना पर खेद व्यक्त किया है. खेद व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, भाजपा नेता अजय कुमार दांगी, मनोज कुमार, मानववादी मोर्चा के संरक्षक राघवेंद्र नारायण यादव, गुप्ता यादव, अशोक यादव सहित अन्य लोेग शामिल हैं.
आरोपित ने एएसपी के समक्ष किया सरेंडर
शेरघाटी. गुरुआ थाना क्षेत्र के दुब्बा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद में 23 वर्षीय अमरेंद्र कुमार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित नीतीश कुमार ने गुरुवार को एएसपी रवीश कुमार के समक्ष सरेंडर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें